स्कूली बच्चों से भरा बोलेरो वाहन पलटा, 7 छात्राएं घायल, 3 की हालत गंभीर
निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के भीमगढ़ खापा गांव के पास गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। आज दोपहर एक बोलेरो वाहन, जिसमें स्कूली बच्चे सवार थे, अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में सात छात्र-छात्राओं को चोटें आई हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है
जानकारी के मुताबिक सभी घायल छात्र भिंगार के शासकीय स्कूल से छुट्टी के बाद खापा गांव की ओर जा रहे थे। हादसे के तुरंत बाद घायलों को छपारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया, जहां से उन्हें सिवनी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वाहन के अनियंत्रित होने के कारण यह हादसा हुआ। प्रशासन और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
