दोस्ती में दगा, किडनैप, झूठे रेप केस की धमकी और फिर लूट, युवक युवतियों का गंदा खेल
ग्वालियर मध्य प्रदेश शहर में एक ठेकेदार को फिल्मी स्टाइल में जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। ठेकेदार को उसके ही दोस्त ने एक युवती से मुलाकात कराने के बहाने बुलाया। इसके बाद उसे फंसाकर लूटपाट की और ब्लैकमेल किया गया। ठेकेदार की शिकायत पर पुलिस ने 3 युवती और 2 युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
ठेकेदार विवेक शर्मा ट्रैक्टर से मिट्टी-मुरम डालने का काम करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि दीनदयाल नगर आदित्यपुरम निवासी सोनू गुर्जर से उनकी पहचान हो गई और फिर दोस्ती। 2 अगस्त की रात 8 बजे जब वह सिंधिया स्टेच्यू की तरफ अपनी स्कार्पियों कार MP07-ZX-9142 से जा रहा था। तभी सोनू गुर्जर ने फोन किया और कहा कि मेरे पहचान की एक युवती इन्द्रप्रस्थ गार्डन के पास खड़ी है, तुम उसे गाड़ी से लाकर मेरे पास छोड़ दो।विवेक ने सोनू की बात मान ली। वह इन्द्रप्रस्थ गार्डन के पास पहुंचा, तो एक युवती आकर उसकी कार में बैठ गई.कार वहां से चली ही थी कि पेट्रोल पंप से पहले दो युवतियां खड़ी दिखीं। कार रुकी तो दोनों युवतियां और साथ में दो युवक कार में सवार हो गए। बैठते ही सभी ने विवेक पर आरोप लगाया कि तुमने पहले से बैठी युवती के साथ रेप किया है। यदि बात नहीं मानी तो रेप में फंसा देंगे
