Fri. Jan 16th, 2026

MP के मुरैना-पोरसा में कट्टों से ताबड़तोड़ फायरिंग से मचा हड़कंप… महिला को लगी दो गोलियां, मामला छेड़छाड़ से जुड़ा

मुरैना जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। सोमवार को मुरैना और पोरसा में दो अलग-अलग जगहों पर खुलेआम ताबड़तोड़ फायरिंग की घटनाएं सामने आईं, जिससे आमजन में दहशत का माहौल है। मुरैना की घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि पोरसा में गनबाजी के बावजूद कोई घायल नहीं हुआ।

छोटी लालौर गांव निवासी विक्की पुत्र राजेंद्र सोलंकी का लंबे समय से अनिल सोलंकी से विवाद चल रहा था, जो एक लड़की से छेड़छाड़ को लेकर था। सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे विक्की अपने बेटे को स्कूल बस में बैठाने के लिए रेलवे फाटक पहुंचा था। तभी अनिल सोलंकी अपने भाइयों नीरज और मोनू के साथ वहां पहुंचा और विक्की पर हमला कर दिया

झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया और फिर कट्टों से फायरिंग होने लगी। इस फायरिंग में विक्की की मां सुनीता सोलंकी को दो गोलियां लगीं। एक सीने में और दूसरी कमर में। उन्हें गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है।

घटना के बाद विक्की की शिकायत पर स्टेशन रोड थाने में नवाब सोलंकी, उनकी पत्नी चंद्रा सोलंकी और तीन बेटों पर हत्या के प्रयास व फायरिंग की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी कुलदीप राजपूत ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई हैं।

पोरसा की घटना: रंजिश में चलीं 30 गोलियां

पोरसा कस्बे के अटेर रोड पर भी दिनदहाड़े फायरिंग हुई। यहां उमेश राजावत और मोहन परमार के बीच आपसी रंजिश के चलते हिंसक टकराव हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों ओर से 25 से 30 राउंड गोलियां चलीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed