Fri. Jan 16th, 2026

खरगोन जिला मुख्यालय पर जमाअत इस्लाहुल ण ट्रस्ट के चुनाव सम्पन्न

खरगोन मुस्लिम समाज खरगोन की सर्वोच्च संस्था जमाअत इस्लाहुल मुस्लिमीन पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के चुनाव खुशनुमा माहौल में सम्पन्न हुए। मंगलवार को हुए चुनाव 6 में आसिफ प्रिंस को निर्विरोध सदर निर्वाचित किया गया। संस्था के नियमनुसार शांतिपूर्वक, निष्पक्ष चुनाव कराने हेतू शहर के वरिष्ठ समाजसेवीयों को कमिश्नर नियुक्त किया गया था। कमिश्नर के रूप में हाजी अफजल कुरैशी, हाजी मिर्ज़ा हाकिम बेग (ऐडव्होकेड), जाकिर भुट्टो, अब्दुल्लाह बेग मिर्जा और अलीम शेख को चुनाव कमिश्नर नियुक्त किया गया था। 15 दिन चली इस निर्वाचन प्रक्रिया मे 81 उम्मीदवारों ने नामांकन फार्म लिए थे। नामांकन पत्रों की जाँच मे 12 सदस्यों के नामांकन फार्म को चिंहित कर त्रुटिपूर्ण पाए गए नामांकन पत्रों को नामांकित सदस्यों को फोन के जरिये सूचित कर तीन दिन में त्रुटि के स्पष्टी करण का समय दिया गया था। जिसमे सात मेंबर्स ने शरायतों पूर्ण करते हुए नामांकन फार्म को पूर्ण किया किया, बाकी पांच मेंबर्स द्वारा शरायतों की पूर्ति नही होने पर 43 मेंबर्स अराकिन के बीच सदर व अन्य ओहदेदारों के चुनाव का ऐलान किया गया था।
इस निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया में 48 सदस्य संस्था के मेंबर निर्वाचित घोषित हुए। जिसमे मुंतखब अराकिन की मौजुदगी मे संस्था का गठन किया गया। निष्पक्ष रूप से से लोकतान्त्रिक तरिके से हुए इस चुनाव में शहर के जनाब आसिफ प्रिंस निर्विरोध सदर चुने गए साथ ही सेक्रेट्री पद पर एडव्होकेट शहज़ाद खान एवं जॉइंट सेक्ट्रेरी अयाज़ खान भी निर्विरोध चुने गए। नायब सदर के दो पद थे, चिश्तिया मस्जिद से मेंबर चुनकर आए प्रथम नायब सदर पद हेतु हाजी कलीम चिश्ती 24 मत पाकर पहले स्थान पर रहे। दूसरे स्थान पर जनाब इमरान खान को 18 मत हासिल हुए। नायब सदर दोम के लिए तीन फार्म जमा हुए जिसमे जनाब डॉ.इमरान खान 25 मत पाकर पहले स्थान पर चुने गए जबकि जनाब जावेद खान 12 मत एवं जनाब हाफिज सईद शेख को 05 मत हासिल हुए।
खजांची के पद के लिए लिए दो फार्म जमा हुए। जनाब हाफिज़ ज़ाकिर 28 मत पाकर पहले स्थान पर चुने गए। जनाब इसराइल शेख को 13 मत हासिल हुए एवं 1 वोट नोटा में गया। पूर्व सदर आरिफ खान KGN ने सभी जमात इस्लाहुल मुस्लिमीन के मेंबर और ओहदेदारों को मुबारकबाद पेश की ओर सभी ओहदेदारों से आवाम के हक के लिए ओर इस्लाम की बुलंदी के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया सभी मेंबर हजरात और ओहदेदारों ने पूर्व सदर आरिफ खान KGN का आभार माना
चुनाव मुकम्मल होने पर चुनाव कमिश्नरों द्वारा सरपरस्त एडवोकेट जनाब हबीब बेग मिर्जा, जनाब ताज मोहम्मद (काकू भाई), जनाब वसीम बाबा, जनाब इस्माइल पठान साहब की मौजूदगी में सभी ओहदेदारो को सनद (प्रमाण पत्र) देकर मुबारक़बाद दी। प्रोग्राम का आगाज़ कुरानशरीफ़ की तिलावत से किया गया आखिर मे दुआएँ खैर की गई,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed