वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान:सूर्यकुमार और प्रसिद्ध कृष्णा को पहली बार भारतीय टीम में मौका, ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या भी टीम में
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। टी-20 में डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव को वनडे टीम में भी मौका दिया गया है। ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को भी पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद सिराज को भी 18 सदस्यीय टीम में मौका दिया गया है। भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज 23 मार्च से पुणे में खेली जानी है।
टीम इस प्रकार है
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दूल ठाकुर।
क्रुणाल ने विजय हजारे में 2 सेंचुरी लगाई थी
बड़ौदा के ऑलराउंडर क्रुणाल टी-20 में भारत के लिए खेल चुके हैं। उन्हें 18 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है। क्रुणाल ने विजय हजारे ट्रॉफी में 2 नाबाद सेंचुरी और दो हाफ सेंचुरी लगाई थी।
प्रसिद्ध ने विजय हजारे ट्रॉफी में 14 विकेट लिए
कर्नाटक के प्रसिद्ध ने विजय हजारे ट्रॉफी में 14 विकेट लिए थे। पिछले कुछ समय से वह भारतीय डॉमेस्टिक सर्किट में बेहतरीन पेसर्स में से एक रहे हैं। उनकी खासियत है कि वे 145 प्लस की रफ्तार से गेंद फेंक सकते हैं। IPL में वे कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं।
जडेजा-बुमराह को आराम
उंगली फ्रैक्चर के बाद प्रैक्टिस शुरू करने वाले रविंद्र जडेजा को आराम दिया गया है। उन्हें अभी अपनी फिटनेस साबित करनी है। वहीं, हाल ही में शादी के बंधन के बंधने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी इस टीम का हिस्सा नहीं हैं।