अर्चना मिल गयी, निगम ने 80 साल की जिंदा महिला को मृत बताया, ट्रेन में हार्ट अटैक से मौत, मंदिर में चोरी
ग्वालियर मध्य प्रदेश पंजाब नेशनल बैंक के रिटायर्ड क्लर्क से पीएनबी वन ऐप डाउनलोड करने के बहाने ठग ने 8.79 लाख रुपए ठग लिए। न्यू जीवाजी नगर थाटीपुर निवासी सत्यनारायण के साथ ठगी की। यह घटना एक महीने पहले हुई थी और एक महीना गुज़र जाने के बाद 18 अगस्त को क्राइम ब्रांच। ने एफआईआर दर्ज की है सत्यप्रकाश। कांग्रेस विधायक फूल सिंह भारइया के रिश्ते में भाई हैं उन्हीं के साथ रहते हैं। फरियादी सत्यप्रकाश ने फेसबुक पर पीएनबी का विज्ञापन देखकर एपलोड करने का प्रयास किया था। लोगों को इस तरह के सोशल मीडिया के विज्ञापनों से बचना चाहिए।
ग्वालियर नगर निगम ने एक गज़ब कारनामा किया है जिसमें 80 साल की जिंदा महिला को ही उसकी समग्र आईडी में मृत बता दिया है। घोष पूरा नंबर 1 में रहने वाली 80 वर्षीय शांतिबाई पटेल अभी जिंदा है लेकिन निगम ने 1 जुलाई को ही शांति बाई को कागजों में मार दिया और चालाकी से उनकी परिवार समग्र आईडी। पन्ना में रहने वाले बरासक खां के नाम कर दी। पूरे मामले में में निगम की घोर। लापरवाही नजर आ रही है लेकिन जिम्मेदार कह रहे हैं कि अभी तक कोई शिकायत उनके पास नहीं आई है।यदि आती है तो सुधार किया जाएगा।
ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर 2 यात्रियों के शव मिले हैं जिसमें एक की पहचान हुई जबकि दूसरे की नहीं जीआरपी। पुलिस ने बताया कि झांसी से ग्वालियर एक यात्री राज कुमार अपने परिजनों के यहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। वह बीती रात झाँसी लौट रहे थे। सीढी उतरते समय उन्हें हाँ अटैक आया और वहीं गिर गए जब। सूचना डिप्टी एसएस को दी गई तो आरपीएफ और रेलवे के डॉक्टर मौके पर पहुंचे लेकिन यात्री की मौत हो चुकी थी। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर मृतक के परिवार को सूचना दे दी है।
