ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन टूर्नामेंट:वर्ल्ड नंबर -10 बी साई प्रणीत को प्री क्वार्टरफाइनल में वर्ल्ड नंबर-2 विक्टर ऐक्सल्सन ने हराया ; समीर वर्मा भी दूसरे दौर में बाहर
ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में मेन्स सिंगल्स में वर्ल्ड नंबर-10 बी साई प्रणीत और समीर वर्मा का विजयी अभियान समाप्त हो गया। प्रणीत को दूसरे दौर में डेनमार्क के वर्ल्ड नंबर-2 विक्टर ऐक्सल्सन से हार का सामना करना पड़ा। वहीं पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं।
पहला सेट जीतने के बाद साई लगातार दो सेट हारे
साई ने पहला सेट विक्टर से 21-15 से जीत लिया, लेकिन विक्टर ने वापसी करते हुए बाद के दोनों सेट आसानी से 21-12, 21-12 से जीत कर साई को बाहर का रास्ता दिखाया। विक्टर 2017 के वर्ल्ड चैम्पियन हैं। साथ ही रियो ओलिंपिक के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट हैं। प्रणीत ने पहले राउंड में फ्रांस के टोमा जूनियर को 21-18, 22-20 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।
एंडर्स एंटेनसेन ने समीर को हराया
समीर वर्मा को डेनमार्क के वर्ल्ड नंबर-3 एंडर्स एंटेनसेन ने आसानी से लगातार दो सेटों में 22-20 और 21-10 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। एंटेनसेन 2015 के यूरोपियन जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप के गोल्ड मेडलिस्ट हैं। इससे पहले समीर ने पहले राउंड में ब्राजील के यागोर कोएलहो को 21-11, 21-19 से शिकस्त दी।
लक्ष्य सेन और सिंधु क्वार्टरफाइनल में पहुंची
भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन मेन्स सिंगल्स के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं। 19 साल के लक्ष्य इस टूर्नामेंट के अंतिम-8 में पहुंचने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। प्री क्वार्टरफाइनल में लक्ष्य ने फ्रांस के थॉमस रॉक्सेल को 21-18, 21-17 से हराया। वुमंस सिंगल्स में वर्ल्ड चैम्पियन पीवी सिंधु भी अंतिम-8 में पहुंच गई हैं। सिंधु ने डेनमार्क की लाइन क्रिस्टोफर्सेन को सिर्फ 25 मिनट में 21-8, 21-8 से हरा दिया।