Fri. Jan 16th, 2026

शहडोल में आफत की बारिश: स्कूल परिसर बना तालाब, खतरे में मासूमों की जिंदगी, सड़कें नदी में तब्दील

अजायरविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में 12 घंटे से रुक रुक कर हो रही बारिश ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बारिश ने सड़कों को नदी और स्कूल को तालाब बना दिया है। हालात ऐसे हैं कि मासूम बच्चे घुटनों-घुटनों पानी में से होकर स्कूल आते-जाते नजर आए। मूसलाधार बारिश ने नगर की बदहाल नालियों और जलभराव की पोल खोलकर रख दी, अचानक हुई बारिश से सड़कों पर नदियां बहने लगीं और पानी घरों में घुस गया। हालात इतने बिगड़े कि वार्ड क्रमांक 17 स्थित शासकीय प्राथमिक पाठशाला धनपुरी नंबर बाजार भी जलमग्न हो गया, जिले में अब तक  831.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।

बारिश के बाद स्कूल परिसर में घुटनों-घुटनों तक पानी भर गया, हालात यह हैं कि मासूम छात्र जान जोखिम में डालकर भीगते हुए पानी में से होकर स्कूल आने-जाने को मजबूर हैं। किसी भी पल बच्चे फिसलकर गिर सकते हैं या किसी अनहोनी का शिकार हो सकते हैं। मूसलधार बारिश ने नगर की बदहाल नालियों और जलभराव की पोल खोलकर रख दी

अचानक हुई बारिश से सड़कों पर नदियां बहने लगीं और पानी घरों में घुस गया, जलमग्न सड़को पर लोग जान जोखिम में डालकर आना जाना करते रहे। स्थानीय लोगों का कहना है कि जल निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण हर बारिश में यही स्थिति बन जाती है। प्रशासन की अनदेखी के चलते स्कूल तालाब का रूप ले लेता है और छोटे-छोटे बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *