प्रदेश के इन जिलों में अगले चार दिनों तक होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, घर से निकलने से पहले जान ले मौसम का हाल
रायपुर छत्तीसगढ़ में बीते दिनों से हो रही बारिश के चलते लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल गई है। राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों में बारिश होने के चलते तापमान में कमी दर्ज की गई है। लगातार हो रही बारिश के चलते मौसम में ठंडक आ गई है। रविवार की रात भी राजधानी रायपुर समेत अन्य कई जिलों में जमकर बारिश हुई। वहीं मौसम विभाग की तरफ से प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने प्रदेश में होने वाली बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं मौसम विभाग ने बताया कि, राजधानी रायपुर में आज दिन भर बादल छाए रहेंगे।
