0001 नंबर 36.42 लाख रुपये में हुआ नीलाम, इतने में आ जातीं दो नई थार
डिजिटल डेस्क चंडीगढ अपनी शानदार कारों के लिए फैंसी और आकर्षक नंबर लेने का क्रेज यूं तो पूरे देश में हैं लेकिन इस मामले में चंडीगढ़ का कोई मुकाबला नहीं है। यहां वाहन चालक अपना पसंदीदा नंबर लेने के लिए कुछ भी कीमत चुकाने को तैयार हैं।और ऐसा ही एक मामला आया है जहां ऐसा मनपसंद फैंसी नंबर लेने के लिए एक थार।मालिक ने दो थार की कीमत केवल नंबर अलॉट कराने के लिए चुका दी। हाल ही में आयोजित ई-नीलामी में 0001 नंबर 36 लाख 42 हजार रुपये में बिका। खास बात यह है कि इस कीमत में दो थार गाडियां खरीदी जा सकती थीं। प्रशासन ने विभिन्न नंबरों की बोली के दौरान 4.08 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाया है। इस नीलामी में कुल 577 पंजीकरण नंबरों की बिक्री हुई, जिनमें से सात नंबरों की कीमत एक करोड़ 28 लाख रुपये से अधिक रही।
चंडीगढ़ में फैंसी नंबरों की बढ़ती मांग ने एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है। 19 से 22 अगस्त के बीच आयोजित इस नीलामी में सबसे महंगा नंबर 0001 बिका, जिसकी बोली 36 लाख 42 हजार रुपये तक पहुंच गई। यह अब तक का सबसे महंगा नंबर है। इसके बाद 0003 नंबर 17 लाख 84 हजार रुपये में नीलाम हुआ, जबकि 0002 नंबर की कीमत 13 लाख 80 हजार रुपये रही। इस नीलामी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि चंडीगढ़ के लोग अपने वाहनों के लिए फैंसी नंबरों को लेकर जबरदस्त शौकीन हैं। फैंसी नंबर के दीवानों का यह शौक प्रशासन के लिए भी एक महत्वपूर्ण राजस्व स्रोत बन गया है।
