महिला ड्रक तस्कर की झोपड़ी से मिले 48 लाख केश और एक करोड़ की ब्राउन शुगर
इंदौर मध्य प्रदेश पिछले कुछ समय से रक्तस्करी की तमाम खबरें भोपाल से आ रही थी। इसी बीच इंदौर से भी ड्रग्स तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है। रविवार शाम को क्राइम ब्रांच ने द्वारकापुरी थाना क्षेत्र से एक हिस्ट्रीशीटर महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस उस समय चौंक गई जब महिला की झोपड़ी से 48.50 लाख रूपये नकदी और 516 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया। महिला लंबे समय से नशे का अवैध कारोबार कर रही थी। जिस तरह से मध्यप्रदेश में भोपाल के बाद इंदौर में इस तरह की ड्रग्स तस्करी का खुलासा हुआ है वह शाह पता रहा है कि मध्यप्रदेश नशे के कारोबार का गढ़ बन चुका है।
आरोपित सीमा नाथ ने महेश टोपी से लव मैरिज की थी। महेश भी नशे का कारोबार करता है, वह इसके लिए जेल भी जा चुका है। रविवार को दबिश के दौरान वह घर पर नहीं थी। वहीं उसके भाई चेतन नाथ और अर्जुन नाथ भी हत्याकांड में आरोपित रहे हैं। पुलिस परिवार के सदस्यों की भी जानकारी निकाल रही है कि वह इस कारोबार में शामिल है या नहीं।
पुलिस के मुताबिक आरोपित सीमा नाथ (32) पत्नी महेश टोपी निवासी अहीर खेड़ी को गिरफ्तार किया है। महिला पर पुलिस काफी समय से नजर रख रही थी। रविवार को क्राइम ब्रांच ने तीन टीमें बनाकर महिला बल के साथ उसकी झोपड़ी पर दबिश दी और उसे ब्राउन शुगर बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा। टीम को तलाशी के दौरान झोपड़ी में अलग-अलग डिब्बों से 100,200 और 500 के कुल 18,100 नोट मिले। राशि गिनने के लिए टीम को नोट गिनने की मशीन बुलाना पड़ी। महिला के घर नोट देखकर पुलिसकर्मी भी चौंक गए।
इस पूरे ड्रग रैकेट को पकड़ने के लिए हालांकि पुलिस विभाग काफी मशक्कत कर रहा है। क्राइम ब्रांच द्वारा 29 अगस्त को आरोपित रवि काला निवासी पंढरीनाथ को 11.78 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया था। जिसने ब्राउन शुगर सीमा नाथ से खरीदना कबुला था। जानकारी पर पुलिस ने तस्कर सीमा के घर दबिश दी थी। पूछताछ में आरोपित ने रवि के साथ मिलकर ब्राउन शुगर बेचना स्वीकार किया। सस्ते दामों पर ड्रग्स खरीदकर, इंदौर शहर में नशे के आदि लोगों को अधिक दामों पर बेचती थी। घर से ही मादक पदार्थ को इलेक्ट्रानिक तोल कांटा से तोलकर, टोकन बनाकर बेचती थी। आरोपित महिला के खिलाफ पूर्व में 12 प्रकरण दर्ज है।
