Fri. Jan 16th, 2026

भिंड विधायक को भोपाल बुलाया, हेमंत व हितानंद ने बात कर जानकारी ली, कहा शांति बरतें

भोपाल। भिंड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह और कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के बीच हुई कहासुनी के विवाद को प्रदेश भाजपा आलाकमान ने गंभीरता से लिया है। भाजपा आलाकमान ने  शुक्रवार को विधायक कुशवाह को तलब कर उनका पक्ष जाना। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और प्रदेश प्रभारी हितानंद ने विधायक के तर्कों को इत्मीनान से सुना और फिर शांति बरतने के लिये कहा।
यहां गौरतलब है कि बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा और कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के बीच विगत रोज उस समय कहासुनी हो गई थी जब विधायक किसानों की समस्याओं को लेकर कलेक्टर बंगले पर पहुंचे थे। कलेक्टर दरवाजे तक आए भी और तभी बहस के बाद कलेक्टर अपने घर के अंदर चले गए। इस दौरान विधायक भी उनके घर में घुस गए। इस दौरान कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव फिर से निकलते हैं। कलेक्टर और विधायक के साथ बहसबाजी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कलेक्टर आवास के बाहर विधायक के समर्थक नारेबाजी कर रहे थे। विधायक और कलेक्टर के बीच हुई तीखी नोकझोंक और नारेबाजी को भाजपा आलाकमान और सरकार ने गंभीरता से लिया है। शुक्रवार को भाजपा आलाकमान ने इस घटना के बाद विधायक नरेन्द्र सिंह को तलब किया। बैठक के दौरान विधायक ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और प्रभारी के सामने अपना पक्ष रखा। विधायक का पक्ष सुनने के बाद भाजपा अध्यक्ष ने उन्हें शांति बरतने के निर्देश दिये और कहा कि आप अपने विधानसभावासियों के हित में लगातार काम करते रहिये, लेकिन धैर्य और अनुशासन में रहिये। प्रशासन के स्तर पर सरकार अपना काम करेगी। 
विधायक का तर्क था कि जिले में किसानों को खाद के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है, लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। उनका कहना है कि सरकार किसानों के लिए योजनाएं तो चला रही है लेकिन जमीनी स्तर पर खाद का वितरण सही तरीके से नहीं किया जा रहा। उन्होंने साफ कहा कि किसान रात-दिन लाइन में खड़े रहते हैं, बावजूद इसके उन्हें पर्याप्त खाद नहीं मिल रही है। इसी को लेकर वह कलेक्टर से मिलने किसानों के साथ पहुंचे थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed