शाहगंज में लापता जूता कारीगर का शव नाले में मिला, इलाके में सनसनी
आगरा । शाहगंज क्षेत्र में दो दिन से लापता जूता कारीगर रजत शर्मा का शव नाले में मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। परिजनों ने शनिवार को थाने में मृतक की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। फिलहाल परिजनों ने मामले में कोई तहरीर नहीं दी है।
रविवार दोपहर को शंकरगढ़ की पुलिया के पास नाले में राहगीरों ने युवक का शव पड़ा हुआ देखा। जिसे देखने के लिए भीड़ जमा हो गई। तरह-तरह चर्चाएं होने लगीं। सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने की भीड़ को हटाकर नाले से शव को बाहर निकाला। शव देखने पर एक-दो दिन पुराना लग रहा था। जिसकी पहचान रजत शर्मा निवासी केदार नगर के रूप में हुई।सूचना पर मृतक के परिजन भी पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। युवक की मौत कैसे हुई ये स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस
