अमिताभ बच्चन फिर होंगे KBC’ के होस्ट:शो के 13वें सीजन की तैयारी शुरू, अगले महीने हो सकती है अनाउंसमेंट
तकरीबन दो महीने पहले (22 जनवरी 2021) पॉपुलर गेम रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ का फिनाले एपिसोड टेलीकास्ट हुआ था। अब सुनने में आया है कि मेकर्स ने सीजन 13 की तैयारी शुरू कर दी है। जी हां, अगले सीजन में भी मेगास्टार अमिताभ बच्चन ही इस शो को होस्ट करते नजर आएंगे।
अगले महीने हो सकती है घोषणा
चैनल से जुड़े सूत्र बताते हैं, “कोरोना महामारी की वजह से चैनल ने पिछले सीजन को जुलाई के बजाए सितंबर महीने में लांच किया था। इस बार वो नहीं चाहते हैं कि किसी भी वजह से सीजन 13 के प्रीमियर में देरी हो। होस्ट अमिताभ बच्चन ने भी इस सीजन के लिए हामी भर दी है। शो के क्रिएटिव डायरेक्टर नितेश तिवारी ने भी कैंपेन पर अपना काम शुरू कर दिया है। शुरूआती प्लानिंग के मुताबिक, चैनल अगस्त महीने के अंत तक अपने नए सीजन का प्रीमियर करना चाहता है। अगले महीने अमिताभ बच्चन और चैनल अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पर सीजन 13 के लिए रजिस्ट्रेशन की घोषणा कर सकते हैं।”
फॉर्मेट में ज्यादा बदलाव नहीं
केबीसी के पिछले सीजन के मुकाबले, इस सीजन के फॉर्मेट में कुछ ज्यादा बदलाव नजर नहीं आएगा। कोविड महामारी को ध्यान में रखकर, शो में ऑडियंस नहीं रहेगी जिसकी वजह से ‘ऑडियंस पोल’ के बजाए ‘वीडियो अ फ्रेंड’ लाइफलाइन का इस्तेमाल किया जाएगा। 15 सवालों के सही जवाब देने के बाद, कंटेस्टेंट्स 7 करोड़ की राशि तक जीत सकते हैं।
20 साल पहले शुरू हुआ था शो
केबीसी 20 साल पहले 2000 में लॉन्च हुआ था। इस शो ने तुरंत दर्शकों से कनेक्शन बना लिया था। तीसरे सीजन के अलावा सभी सीजन अमिताभ बच्चन ने होस्ट किए हैं। इस शो की टीआरपी हमेशा टॉप में रहती है।