Sat. Jan 17th, 2026

आज भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स में 300 अंको का उछाल

आज भारतीय शेयर बाजार में अच्छी तेजी के संकेत मिले हैं। सेंसेक्स ने 150 अंकों का उछाल लिया है और कारोबार 81,950 के स्तर पर दिखाई दिया है, जबकि निफ्टी में भी आज 50 अंकों की तेजी दिखाई दे रही है, जिसके चलते कारोबार 25,120 के स्तर पर देखा गया है। आज एशियन पेंट्स, टाइटन और स्टेट बैंक के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है, हालांकि आज ऑटो, मेटल, मीडिया और फार्मा सेक्टर बाजार को ऊपर की ओर ले जा रहे हैं।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 शेयरों में आज तेजी में कारोबार दिखाई दिया है, जबकि 11 शेयरों में गिरावट के साथ कामकाज देखा जा रहा है। महिंद्रा, बजाज फिनसर्व और अदानी पोर्ट्स में आज अच्छी तेजी नजर आई है, जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में से आज 34 में अच्छी तेजी दिखाई दी है। हालांकि 16 शेयर आज बाजार को नीचे खींचने का काम कर रहे हैं। आज एफएमसीजी, आईटी और पीएसयू बैंक में गिरावट है।

एशियाई बाजार में कैसा है आज कारोबार 

आज एशियाई बाजार में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला है। चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स आज 0.38% की गिरावट लेकर 3,846 के स्तर पर देखा गया है, जबकि जापान के निक्केई में 0.29% की तेजी के चलते कारोबार 44,900 के स्तर पर देखा गया है। आज हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.32% की गिरावट के चलते 26,363 के स्तर पर कारोबार करता दिखाई दिया है, जबकि कोरिया के कॉस्पी में आज 1.12% की तेजी के चलते कारोबार 3,446 के स्तर पर दिखाई दिया है। इससे पहले 15 सितंबर को अमेरिका का डॉव जोंस मार्केट तेजी के साथ बंद हुआ था। डॉव जोंस में 0.11% की तेजी देखी गई थी और कारोबार 45,883 के स्तर पर बंद हुआ था। नैस्डैक कंपोजिट और एसएंडपी में भी अच्छी तेजी नजर आई थी।

बीते दिन रही थी गिरावट

इससे पहले 15 सितंबर को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ था। दरअसल सेंसेक्स ने 119 अंकों की गिरावट लेकर कारोबार 81,786 के स्तर पर बंद किया था, जबकि निफ्टी में भी 45 अंकों की गिरावट के चलते कारोबार 25,069 के स्तर पर बंद हुआ था। बीते दिन जियो फाइनेंस, बजाज फाइनेंस और जोमैटो में तेजी लेकर कारोबार बंद हुआ था। वहीं बीएसई स्मॉल कैप में 355 अंकों की तेजी के चलते कारोबार 53,903 के स्तर पर और बीएसई मिडकैप में 184 अंकों की तेजी के चलते कारोबार 46,368 के स्तर पर बंद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *