21वीं किस्त से पहले आया है ये नया अपडेट, किसानों के लिए जानना जरूरी, जानें कब मिलेंगे दो दो हजार रूपए?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों के लिए जरूरी खबर है। योजना की 21वीं किस्त के जारी होने से पहले केन्द्र की मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की बेवसाइट पर एक महत्वपूर्ण अपडेट दिया है। यह अपडेट उन किसानों के लिए है जिन्होंने 1 फरवरी 2019 के बाद जमीन खरीदी है या अपना मालिकाना हक लिया है, जिनके परिवार में एक से अधिक सदस्य जैसे पति-पत्नी के साथ 18 साल से ऊपर के युवा या नाबालिग बच्चे इस योजना का लाभ ले रहे हैं।आईए जानते है डिटेल्स…
- पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन में बताया गया है कि जिन किसानों ने 1 फरवरी 2019 के बाद जमीन खरीदी या मालिकाना हक लिया या जिनके परिवार में एक से अधिक सदस्य जैसे पति-पत्नी या पेरेंट्स के साथ 18 साल से ऊपर के युवा या नाबालिग बच्चे एक ही समय में लाभ ले रहे हैं, उन्हें फिजिकल वेरीफिकेशन पूरा करना होगा वरना किस्त नहीं मिलेगी।
- जिन किसान परिवार में पहले से एक सदस्य इस योजना का लाभ ले रहा हो तो ध्यान रहे पिता और पुत्र में सिर्फ एक ही व्यक्ति को इस योजना का लाभ मिलेगा, जिनके पास खेती योग्य जमीन नहीं है।
- पीएम किसान योजना में पंजीकृत किसानों के लिए ईकेवाईसी (eKYC) जरूरी है। किसान ओटीपी बेस्ड ईकेवाईसी वेबसाइट पर और बायोमेट्रिक ईकेवाईसी अपने नजदीकी CSC सेंटर से पूरा कर सकते हैं। लाभार्थी अपनी पात्रता की स्थिति PM-Kisan वेबसाइट या मोबाइल ऐप के ‘Know Your Status (KYS)’ या Kisan eMitra चैटबोट के माध्यम से जांच लें।
PM KISAN YOJANA में मिलते है सालाना 6000 रूपए
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केन्द्र सरकार की एक बड़ी योजना है, जिसके तहत 9.70 करोड़ किसानों को सालाना 6,000 रूपए दिए जाते है । यह राशि हर 4 माह में 3 समान किस्तों में 2-2 हजार के रूप में दी जाती है। यह पैसा डीबीटी ट्रांसफर के जरिए सीधे किसानों के खाते में भेजा जाता है। यह लाभ उन किसानों को मिलता है, जिनके पास 2 हेक्टेयर तक जमीन है और जो भारत के नागरिक है। किस्त का लाभ पाने के लिए ई केवाईसी, भू-सत्यापन, फॉर्मर रजिस्ट्री और मोबाईल आधार से लिंक होना जरूरी है वरना पैसे अटक सकते है। इसके अलावा बैंक खाते में डीबीटी ऑप्शन ऑन होना अनिवार्य है।
PM Kisan: कब मिलेंगे 21वीं किस्त के 2000 रूपए
पीएम किसान योजना के नियमानुसार, पहली किस्त अप्रैल-जुलाई के बीच , दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर के बीच और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच जारी की जाती है, ऐसे में 4 महीने के हिसाब से देखें तो नवंबर में अगली किस्त का समय पूरा होगा, ऐसे में संभावना है कि दिवाली के बाद 21वीं किस्त जारी की जा सकती है। कयास तो ये भी लगाए जा रहे है कि बिहार विधानसभा चुनाव के चलते केन्द्र सरकार अक्टूबर में दिवाली के आसपास किस्त जारी कर सकती है, हालांकि अभी फाइनल डेट को लेकर कोई अधिकारिक बयान या अपडेट सामने नहीं आया है।
जानिए ऑनलाइन कैसे करें e-KYC
- सबसे पहले PM kisan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद ‘Farmers Corner’ को सिलेक्ट करें।
- इसके बाद e-KYC ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब अपना आधार नंबर एंटर करें और Get OTP ऑप्शन सिलेक्ट करें।
- अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिले OTP को एंटर करें और सबमिट करें।
PM Kisan : लिस्ट में कैसे चेक करें अपना नाम
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
- अब farmer corner पर क्लिक करें।फॉर्मर कॉर्नर पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा।
- यहां beneficiary list के विकल्प का चयन करें। इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा।
- इसमें पहले राज्य, फिर जिला, ब्लॉक और गांव का नाम चुनें।
- सभी जानकारी को भरने के बाद get report पर क्लिक करें।
- इस प्रक्रिया को पूरी करते ही आपके सामने आपके गांव के पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की लिस्ट खुल जाएगी।
- लिस्ट में अगर आपका नाम है, तो आपके खाते में भी पैसे आएंगे।
