भाजपा विधायक के ट्रैवल्स की बस ने परिवार को कुचला, दंपती और दो बेटों की मौत
इंदौर।इंदौर-उज्जैन रोड पर निजी सवारी बस ने बाइक सवार दंपती और दो बच्चों को कुचल दिया। माता-पिता और एक बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इलाज के दौरान अरविंदो अस्पताल के दूसरे बेटे ने दम तोड़ा।बस बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के ऑफिस से ऑपरेट हुई और बस के पीछे गोलू लिखा हुआ है।हादसे से गुस्साए लोगों ने बस में तोड़फोड़ कर दी।हादसे के बाद ड्राइवर और हेल्पर भाग निकले।
बुधवार देर रात धरमपुरी के समीप रिंगनोदिया गांव रोड पर बस नंबर एमपी 09 एफए 6390 ने बाइक नंबर एमपी 09 वीएफ 3495 को टक्कर मार दी। बाइक पर जा रहे महेंद्र सोलंकी, जयश्री सोलंकी और 15 वर्षीय जिगर सोलंकी की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल 10 साल का तेजस सोलंकी की गुरुवार सुबह अस्पताल में मौत हो गई।पुलिस जांच में बस ड्राइवर मोबाइल पर बात करते हुए तेज रफ्तार से बस चला रहा था। यात्रियों ने ड्राइवर को स्पीड कम करने के लिए टोका भी था।हालाकि इस मामले में विधायक गोलू शुक्ला के मुताबिक बस खड़ी हुई थी, उसमें सवारी भी नहीं थी। बाइक सवार पीछे से आकर टकराई।पुलिस के मुताबिक हादसा ओवर स्पीड के चलते हुआ है। बस ने बाइक को सामने की तरफ से टक्कर मारी है।इस मामले में सांवेर पुलिस ने बस ड्राइवर पर धारा 281, 125 (ए), 106 (1) के तहत केस दर्ज किया है।
