कब और कहां खेले जाएंगे सुपर 4 के मुकाबले यहां जानिए सभी मैच का शेड्यूल
एशिया कप 2025 अब अहम चरण पर पहुंच चुका है। लीग स्टेज के मुकाबलों के बाद अब सुपर 4 के मुकाबले खेले जाएंगे। सुपर 4 में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका ने जगह बनाई है। सभी टीमें इस राउंड में हर टीम के खिलाफ एक मुकाबला खेलेंगी। बता दें कि गुरुवार को ग्रुप बी के मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हरा दिया, जिसके चलते अफगानिस्तान की टीम एशिया कप 2025 से बाहर हो गई और श्रीलंका ने सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर लिया।
दरअसल, बीते दिन खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रन बनाए थे। श्रीलंका को सुपर 4 में पहुंचने के लिए न्यूनतम 101 रनों की जरूरत थी। श्रीलंका ने न सिर्फ क्वालीफाई किया बल्कि मुकाबला भी जीत लिया। श्रीलंका की टीम ने 19 ओवर में अफगानिस्तान को हरा दिया।
भारत का फिलहाल एक लीग स्टेज मुकाबला बाकी
ग्रुप ए पर नजर डालें तो भारत का फिलहाल एक लीग स्टेज मुकाबला बाकी है। भारत ने दो मैचों में से दो जीतकर क्वालीफाई किया है। पाकिस्तान ने तीन मुकाबलों में से दो जीतकर सुपर 4 में जगह बनाई है, जबकि यूएई और ओमान की टीमें बाहर हो चुकी हैं। वहीं, ग्रुप बी में श्रीलंका ने तीन में से तीन मुकाबले जीतकर 6 पॉइंट्स के साथ क्वालीफाई किया है और बांग्लादेश ने तीन में से दो मुकाबले जीतकर क्वालीफाई किया है। लीग स्टेज का एकमात्र बचा हुआ मुकाबला 19 सितंबर को भारत और ओमान के बीच खेला जाएगा। अब यह टॉप 4 टीमें एशिया कप 2025 के फाइनल में पहुंचने के लिए संघर्ष करेंगी
कब और किसके बीच होंगे मुकाबले?
सुपर 4 के मुकाबलों पर नजर डालें तो पहला मुकाबला 20 सितंबर को दुबई क्रिकेट स्टेडियम पर श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होगा। दूसरा मुकाबला 21 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला जाएगा। तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान और श्रीलंका आमने-सामने होंगे। चौथा मुकाबला 24 सितंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच होगा। पांचवां मुकाबला 25 सितंबर को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होगा। छठा मुकाबला 26 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। प्वॉइंट्स टेबल में ऊपर रहने वाली दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। देखना होगा कि फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच होता है या नहीं।
