Sat. Jan 17th, 2026

भारत बांग्लादेश मैच में रिकॉर्ड की झड़ी, मुस्तफिजुर रहमान ने रचा इतिहास तो अभिषेक ने लगाए सबसे ज्यादा छक्के

एशिया कप 2025 में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए सुपर-4 मुकाबले में भारत ने शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारत एशिया कप के फाइनल में लगभग पहुंच चुका है। दरअसल, बीते दिन भारत ने बांग्लादेश को 41 रनों से हराया। अब दूसरी फाइनलिस्ट टीम बांग्लादेश और पाकिस्तान के मुकाबले के बाद तय होगी। वहीं, 24 सितंबर को खेले गए इस मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड टूट गए।

इससे पहले बता दें कि T20 फॉर्मेट के एशिया कप में भारत ने दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई है। हालांकि अब तक केवल तीन बार ही T20 फॉर्मेट में एशिया कप खेला गया है। वहीं, इस मुकाबले में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज ने भी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।

शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया

सबसे पहले अगर टीम इंडिया की बात करें तो भारत के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ। मौजूदा एशिया कप में भारत सबसे ज्यादा कैच छोड़ने वाली टीम बन गई है। बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ भी भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने फील्डिंग में कई गलतियां की थीं और कैच छोड़े थे। बांग्लादेश के खिलाफ भी ऐसा ही नजर आया। भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में पांच मुकाबलों में 12 कैच छोड़े हैं। बांग्लादेश के खिलाफ भी बीते दिन भारतीय खिलाड़ियों ने पांच कैच टपकाए। भारत के बाद इस लिस्ट में हांगकांग आता है।

टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड

इसके अलावा भारतीय टीम ने एक शानदार रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। दरअसल, भारत एशिया कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई है। T20 और वनडे फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप में अब भारत के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। भारत ने 70 मुकाबलों में से 48 में जीत दर्ज की है। इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम था, लेकिन अब भारतीय टीम ने श्रीलंका को पीछे छोड़ दिया है। श्रीलंका 47 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है।

मुस्तफिजुर रहमान ने बनाया रिकॉर्ड

जबकि तीसरा रिकॉर्ड बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान ने बनाया। मुस्तफिजुर रहमान बांग्लादेश के लिए T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। बीते दिन भारत के खिलाफ उन्होंने एक सफलता हासिल की थी। इस विकेट के साथ ही उनके T20 में 150 विकेट पूरे हो गए। इस मामले में उन्होंने स्पिन गेंदबाज शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *