Sun. Jan 18th, 2026

3 लाख कर्मचारियों-पेंशनर्स को सीएम का तोहफा, महंगाई भत्ता बढ़ा, कैबिनेट की मंजूरी, नवंबर में खाते में बढ़कर आएगी सैलरी

दिवाली से पहले केन्द्र सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों व पेंशनर्स के महंगाई भत्ते और राहत की दरों में 3% की वृद्धि कर दी, जिसके बाद जुलाई 2025 से डीए 55% से बढ़कर 58% हो गया है। केंद्र के बाद अब राज्य सरकारों ने भी डीए/डीआर वृद्धि की घोषणा करना शुरू कर दिया है। राजस्थान, बिहार, गुजरात, त्रिपुरा, ओडिशा और अरूणाचल के बाद अब झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने 7वें वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मचारियों पेंशनरों के महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की वृद्धि की है। इस फैसले के बाद राज्य कर्मियों पेंशनर्स का महंगाई भत्ता 55 प्रतिशत से बढ़कर 58 प्रतिशत पहुंच गया है। नई दरें एक जुलाई 2025 से लागू होंगी, ऐसे में एरियर भी मिलेगा।

झारखंड के सरकारी कर्मचारियों का डीए बढ़ा   

दरअसल, मंगलवार को सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में अहम कैबिनेट बैठक हुई जिसमें 24 बड़े प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इसमें सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) और पेंशनधारकों के लिए महंगाई राहत (डीआर) में तीन प्रतिशत बढ़ाने को भी मंजूरी दी गई। इसके बाद डीए की दर 55 फीसदी से बढ़कर 58 प्रतिशत हो गई है।इससे कर्मचारियों और पेंशनधारकों को क्रमशः 55 प्रतिशत डीए और डीआर मिलता था। यह बढ़ोतरी एक जुलाई से प्रभावी होगी, ऐसे में जुलाई अगस्त और सितंबर 2025 का एरियर भी मिलेगा।इस निर्णय से राज्य सरकार के तीन लाख कर्मचारियों और पेंशनधारकों को लाभ होगा।बढ़े हुए डीए का लाभ अक्टूबर की सैलरी के साथ नवंबर में मिलेगा।

इससे पहले मई में बढ़ा था महंगाई भत्ता

गौरतलब है कि मई में झारखंड सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता (डीए) और महंगाई राहत की दर 53 प्रतिशत से बढ़ाकर 55 प्रतिशत की थी, जो एक जनवरी से जून 2025 तक प्रभावी रहा।इसके अलावा पांचवे और छठे वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मचारियों और पेंशनर्स का भी डीए/डीआर बढ़ाया गया था। अब जुलाई 2025 से 7वें वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मियों व पेंशनर्स का  डीए बढ़ाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *