Mon. Jan 19th, 2026

आवारा कुत्तों के बढ़ते हमलों पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, राज्यों के मुख्य सचिवों को तलब किया

देशभर में आवारा कुत्तों के हमलों के बढ़ते मामलों पर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी नाराज़गी जताई है। अदालत ने कहा कि अगस्त में आदेश जारी किए जाने के बाद दो महीने बीत चुके हैं, लेकिन अब तक कई राज्यों ने इस मामले में अपना हलफनामा दाखिल नहीं किया है।

कोर्ट ने साफ निर्देश दिया है कि 3 नवंबर को सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को व्यक्तिगत रूप से पेश होना होगा। हालांकि, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना को इस आदेश से छूट दी गई है क्योंकि दोनों राज्यों ने समय पर हलफनामा जमा कर दिया है।

कोर्ट ने जताई नाराज़गी, कहा – “देश की छवि हो रही है खराब”

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगस्त के आदेश के बाद भी देशभर में कुत्तों के हमले के कई मामले सामने आए हैं, जिनमें बच्चे सबसे ज्यादा निशाना बन रहे हैं।
कोर्ट ने उदाहरण देते हुए कहा — हाल ही में महाराष्ट्र के पुणे में एक बच्चे पर हमला हुआ था, उससे पहले एक बच्ची पर ऐसी ही घटना घटी थी, और अब भंडारा जिले में 20 कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *