Fri. Jan 16th, 2026

बीच बाजार सराफा व्यापारी की आंख में मिर्ची डालकर लूट की कोशिश, आरोपी फरार

एमपी के दमोह से बड़ी खबर है यहां बीच बाज़ार एक सराफा व्यापारी को उसकी दुकान के अंदर आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर लूटने की कोशिश हुई है इस घटना में लुटेरा कामयाब नहीं हो पाया लेकिन घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

मामला दमोह शहर के व्यस्ततम इलाके स्टेशन चौराहे का है यहां सोने चांदी के जेवरात की इकलौती सराफा दुकान कमल ज्वेलर्स के नाम से है। शाम करीब चार बजे एक युवक इस दुकान पर आया और उसने एक चांदी की अंगूठी पसंद की, अंगूठी का पेमेंट आनलाइन करने की बात दुकानदार से करने के बाद उसका क्यू आर कोड किसी को सेंड किया और इस बीच दुकानदार विपुल जैन भी किसी से फोन पर बात करने लगे, मौका पाते ही अंगूठी लेने आए युवक ने अपने बैग से मिर्ची पाउडर निकाला और विपुल जैन की आंखों में मार दिया।

मिर्ची फेंक कर आरोपी फरार, लूट करने में नाकाम 

मिर्ची फेंकते ही दुकानदार और स्टाफ एक्टिव हुआ और लुटेरे को लगा कि गड़बड़ हो सकती है तो वो भाग निकला, इस घटना में अज्ञात युवक लूट या चोरी करके नहीं ले जा पाया लेकिन घटना ने सबको हिला कर रख दिया है। सराफा व्यापारी ने पुलिस में इसकी शिकायत की है जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई।

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी कैमरे 

जिले के एडिशनल एसपी सुजीत भदौरिया ने इस मामले की जांच शुरू की है, साइबर सेल के अलावा सीसीटीवी टीम इलाके में एक्टिव हुई है, एडिशनल एसपी के मुताबिक आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं और वारदात को अंजाम देने वाले शख्स तक जल्दी पहुंचा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed