Fri. Jan 16th, 2026

2025 25487 पदों पर निकली है भर्ती, 31 दिसंबर तक करें आवेदन, जानें आयु पात्रता और डिटेल्स

एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा के आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं 12वीं पास होना चाहिए। अधिकतम आयु 23 साल तय की गई है।हालांकि आरक्षित वर्ग को आयु में विशेष छूट दी जाएगी।

 स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने जीडी कांस्टेबल की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती अभियान के तहत देश के आठ प्रमुख केंद्रीय सुरक्षा बलों बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF), सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF), सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF), इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB), असम राइफल्स (AR) और सेक्रेटेरिएट सिक्योरिटी फोर्स (SSF) और NCB में कुल 25 हजार से ज्यादा पदों को भरा जाएगा।इन पदों में पुरुष उम्मीदवारों के लिए 23,467 और महिला उम्मीदवारों के लिए 2,020 सीटें शामिल हैं। आवेदन की प्रक्रिया 1 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है। योग्य उम्मीदवार 31 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकते है। कंप्यूटर आधारित परीक्षा फरवरी से अप्रैल 2026 के बीच आयोजित की जा सकती है।अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed