कर्मचारियों पेंशनरों के लिए महत्वपूर्ण खबर, कब होगा एरियर का भुगतान? पढ़े सीएम का बयान, तबादला नीति पर भी अपडेट
हिमाचल प्रदेश सीएम ने ऐलान किया है कि 70 साल से अधिक के पेंशनरों के बकाया का भुगतान इसी वित्त वर्ष में कर दिया जाएगा
हिमाचल प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों पेंशनरों के लिए काम की खबर है।संशोधन वेतन और भत्तों बकाया का भुगतान पर बड़ा अपडेट आया है। राज्य सरकार वित्त वर्ष 2025-26 के बाद कर्मचारियों और पेंशनधारकों के संशोधित वेतन और भत्तों के 8,555 करोड़ रुपये के बकाया का भुगतान करेगी। सोमवार को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधानसभा में अपने संबोधन में कहा कि 16वें वित्त आयोग की सिफारिशों पर वित्त वर्ष 2025-2026 से अगले 5 वर्षों तक केंद्र से मिलने वाली मदद से कर्मचारियों व पेंशनरों के सारे बकाए भुगतान किया जाएगा। 70 साल से अधिक के पेंशनरों के बकाया का भुगतान इसी वित्त वर्ष में कर दिया जाएगा, जिस पर लगभग 90 करोड़ रुपये खर्च होंगे।पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) की बहाली से 1.17 लाख कर्मचारियों को लाभ हुआ है।बता दें कि प्रदेश में सरकारी और सार्वजनिक उपक्रमों में कर्मचारियों की संख्या 1,87,340 और पेंशनरों की संख्या 1,78,218 के करीब है।
