Fri. Jan 16th, 2026

27 आईएएस को प्रमोशन का तोहफा, अपर सचिव बने, वेतनमान बढ़ा, कई जिलों के डीएम भी शामिल

नीतीश कुमार सरकार ने 27 आईएएस अफसरों को प्रमोशन का तोहफा दिया है।इनमें भागलपुर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, पश्चिम चंपारण, बांका, जमुई समेत कई जिलों के डीएम के नाम भी शामिल हैं।
नए साल से पहले बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों को बड़ा तोहफा दिया है।राज्य सरकार ने 27 आईएएस अफसरों को कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड’ (Junior Administrative Grade) में प्रोन्नति दी है। इसके तहत अब ये अधिकारी अपर सचिव स्तर (Additional Secretary Level) के वेतनमान और सुविधाओं के हकदार होंगे। इस संबंध में मंगलवार 3 दिसंबर 2025 को अधिसूचना भी जारी कर दी गई। यह प्रोन्नति 01 जनवरी 2026 या उसके बाद पदभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगी। इस प्रोन्नति में अलग-अलग बैच के अधिकारी समेत सीनियर कमिश्नर व जिलाधिकारी (DM) भी शामिल हैं।इससे पहले 29 नवंबर को भारतीय प्रशासनिक सेवा के संयुक्त सचिव स्तर के 19 अफसरों को पदोन्नति दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed