Sat. Nov 2nd, 2024

F19 प्रो सीरीज की डिमांड:भारत में सिर्फ 3 दिन के अंदर 2300 करोड़ रुपए का करोबार किया, वजह कम कीमत में शानदार फीचर्स

चीनी कंपनी ओप्पो की F19 प्रो सीरीज भारतीय को पंसद आ गई है। कंपनी के मुताबिक, उसने महज 3 दिन के अंदर इस सीरीज से 2,300 रुपए का कारोबार किया है। ओप्पो ने इस सीरीज के भारत में दो स्मार्टफोन F19 प्रो प्लस 5G और F19 Pro लॉन्च किए हैं। ये मिड रेंज कीमत वाली सीरीज है।

ओप्पो की इस सीरीज को उसकी सभी पुरानी सीरीज की तुलना में पहले दिन 70% से ज्यादा की ग्रोथ मिली है। इस सीरीज का 5G फोन सस्ता स्मार्टफोन भी है।

ओप्पो F19 प्रो सीरीज की कीमत

मॉडल वैरिएंट कीमत
F19 प्रो 8GB +128GB 21,490 रुपए
F19 प्रो 8GB +256GB 23,490 रुपए
F19 प्रो+ 5G 8GB +128GB 25,990 रुपए

ओप्पो F19 Pro+ के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • फोन में 6.4-इंच का फुल एचडी AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। जो 2400 x 1800 के रेज्यूलेशन को सपोर्ट करता है। डिस्पले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लॉस का प्रोटेक्शन दिया है। इस फोन को पॉली कॉर्बोनेट बॉडी दी गई है, इससे फोन की ग्रिप बेहतर होती है। ये एंड्रॉयड 11 पर रन करता है। फोन में ऑक्टा कोर मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ 8GB रैम मिलेगी। इसका ऑनबोर्ट स्टोरेज 128GB है।
  • इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप किया गया है। 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल मैक्रो शूटर कैमरा, 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर कैमरा दिया है। ये कैमरा पोट्रेट वीडियो, फोकस लॉक डुअल व्यू वीडियो और नाइट प्लस जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है।
  • फोन में 4310mAh की बैटरी दी है। ये 50W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें इसमें 3.5mm हेडफोन जैक, Type-C यूसीबी पोर्ट जैसी कनेक्टिविटी मिलेगी। सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। इसकी कीमत 25,990 रुपए है। इसकी बिक्री 17 मार्च से शुरू हो रही है।

ओप्पो F19 Pro के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • ये डुअल नैनो सिम को सपोर्ट करता है। वहीं एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसमें 6.4-इंच का फुल एचडी AMOLED डिस्प्ले दिया है। इसमें भी 48 मेगापिक्स्ल का क्वाड रियर कैमरा मिलेगा। फोन भी 8GB रैम मिलेगी। वहीं, इसे 128GB और 256GB के दोन ऑनबोर्ड स्टोरेज में खरीद पाएंगे।
  • इसमें 4,310mAh की बैटरी है, जो 30W फास्ट चार्जर को सपोर्ट करता है। फोन के 128GB वैरिएंट की कीमत 21,490 रुपए है। 256GB वैरिएंट की कीमत 23,490 रुपए है। इसकी बिक्री भी 17 मार्च से शुरू होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *