Thu. Jan 15th, 2026

भारत सरकार ने ईरान के लिए जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, गैर-जरूरी यात्रा से बचने की दी सलाह

ईरान में सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के खिलाफ जारी हिंसक विरोध प्रदर्शनों और अब तक कम से कम कई लोगों की मौत के बीच भारत सरकार ने 05 जनवरी 2026 को अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। केंद्र ने भारतीयों को अगली सूचना तक ईरान की सभी गैर-जरूरी यात्राओं से बचने की सलाह दी।

भारत ने ईरान को लेकर जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

एडवाइजरी में कहा गया है कि ईरान में रह रहे भारतीय नागरिक और भारतीय मूल के लोग पूरी सतर्कता बरतें, किसी भी तरह के प्रदर्शन या विरोध-प्रदर्शन वाले इलाकों से दूर रहें। समाचार के साथ-साथ तेहरान में स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क बनाकर रखें। ईरान में रेजिडेंट वीज़ा पर रह रहे भारतीय नागरिकों को, यदि उन्होंने पहले से ऐसा नहीं किया है तो भारतीय दूतावास में अपना पंजीकरण कराने की सलाह दी जाती है।

गौरतलब है कि ईरान के कई शहरों में राष्ट्रीय मुद्रा रियाल के तेजी से गिरने के विरोध में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हो रहे हैं। इन प्रदर्शनों के दौरान सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुई हैं, जिनमें ईरान के कई प्रांतों में मौतों की खबरें भी सामने आई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed