Fri. Jan 16th, 2026

Ramayana से कब रिलीज होगा रणबीर-यश का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आई रिलीज डेट

नीतीश तिवारी की फिल्म रामायण को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह है। रणबीर कपूर को भगवान राम के किरदार में देखने के लिए वह काफी उत्सुक हैं। यह बॉलीवुड की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्मों में से एक है जो इसी साल बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। फिल्म की पहली झलक सामने आई है लेकिन यह इसका एनीमेटेड वर्जन है।

राम और रावण से लेकर फिल्म के सभी कैरेक्टर का फर्स्ट लुक सामने आना अभी बाकी है। दर्शकों के बीच इसे लेकर काफी एक्साइटमेंट है। अब लग रहा है कि यह इंतजार ज्यादा लंबा नहीं होने वाला है। फर्स्ट लुक पोस्टर की रिलीज डेट को लेकर नया अपडेट सामने आया है।

रणबीर और यश की टक्कर

रामायण में रणबीर और यश की एक दूसरे से टक्कर देखने को मिलने वाली है। दरअसल, रणबीर कपूर राम की भूमिका निभा रहे हैं जबकि यश को रावण की भूमिका में देखा जाएगा। इस पौराणिक फिल्म से दोनों सितारों की पहली झलक देखने के लिए फैंस बेताब नजर आ रहे हैं।

कब आएंगे पोस्टर्स

इन दोनों के फर्स्ट लुक को लेकर हाल ही में अपडेट सामने आई है। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट में किए गए दावे के मुताबिक फर्स्ट लुक पोस्टर मार्च के महीने में जारी किए जा सकते हैं। हालांकि, मेकर्स या स्टार्स ने इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। ये कयास इसलिए लगाया जा रहे हैं क्योंकि मार्च के महीने में 27 तारीख को राम नवमी है।

नजर आएंगे ये सितारे

फिल्म रामायण में भगवान राम की भूमिका रणबीर कपूर, माता सीता सई पल्लवी, रावण यश, हनुमान सनी देओल, लक्ष्मण रवि दुबे, कौशल्या इंदिरा कृष्णन, दशरथ अरुण गोविल, मंदोदरी काजल अग्रवाल, मंदोदरी काजल अग्रवाल, मंथरा शीबा चड्ढा, सूर्पनखा रकुल प्रीत सिंह, विद्युतजीवा विवेक ओबेरॉय और इंद्रदेव कुणाल कपूर बनने वाले हैं।

कब होगी रिलीज

इस फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 4000 करोड़ के बजट में बन रही इस फिल्म को दो हिस्से में रिलीज किया जाने वाला है। पहला पार्ट इसी साल दिवाली के मौके पर आएगा जबकि दूसरा हिस्सा अगली दिवाली पर रिलीज होगा। पहले हिस्से की शूटिंग हो चुकी है और एडिटिंग भी लगभग कंप्लीट है। खबरों के मुताबिक फिलहाल VFX पर काम चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed