सचिन तेंडुलकर कोरोना पॉजिटिव, भारी पड़ रही कोरोना की दूसरी लहर
दिल्ली । कोरोना की दूसरी लहर तेजी से बढ़ती जा रही है। ताजा खबर यह है कि महान क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर भी कोरोना पॉजिटिव आ गए हैं। मास्टर ब्लास्टर ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और बताया कि वे अपने घर में क्वारंटाइन हैं। बता दें, पिछले दिन सचिन तेंडुलकर एक बार फिर क्रिकेट मैदान पर नजर आए थे। उन्होंने वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज के दौरान शानदार प्रदर्शन किया है। बहरहाल, अच्छी बात यह है कि सचिन के परिवार को अन्य कोई सदस्य कोरोना पॉजिटिव नहीं आया है। इससे पहले सुबह खबर आई थी कि बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उन्होंने बीते दिनों कोरोना वैक्सीन लगावाई थी और इसकी फोटो भी ट्वीट की थी। परेशा रावल ने लिखा, दुर्भाग्यवश, मैं कोरोना वायरस की चपेट में आ गया हूं। बीते दस दिन में मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से जांच कराने का अनुरोध करता हूं।’
देश में तेजी से बढ़ रही महामारी की दूसरी लहर, इन 5 राज्यों में विस्फोटक रफ्तार
महाराष्ट्र में रात का कर्फ्यू: कोरोना के हालात की समीक्षा करने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में 28 मार्च से रात का कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है। रात आठ बजे से सुबह सात बजे तक कर्फ्यू रहेगा। मुख्यमंत्री ने लोगों को चेताया भी है कि अगर वे कोरोना के नियमों का पालन नहीं करते हैं तो पाबंदियां और सख्त की जाएंगी।
मध्य प्रदेश में सार्वजनिक होलिका दहन नहीं: मध्य प्रदेश में सार्वजनिक स्थानों पर होलिका दहन नहीं हो पाएगा। इस बारे में शिवराज सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं गुजरात में कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए देशभर में गुरुवार को 11 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गई। इनको मिलाकर अब तक कुल 23 करोड़ 86 लाख चार हजार से ज्यादा नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।