Mon. Nov 25th, 2024

इंदौर में मिले 923 नए कोरोना पाजिटिव, संक्रमण से 6 की मौत

इंदौर। इंदौर में रविवार को संक्रमण के 923 नए मामले सामने आए। इस दिन 6476 सैंपल की जांच की गई। अब तक शहर में नौ लाख 93 हजार 307 सैंपल जांचे जा चुके हैं। इनमें से 79,434 संक्रमित पाए गए हैं। देर रात जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार रविवार को 613 मरीज ठीक होकर घर गए। अब तक 70 हजार 512 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं।

रविवार को इंदौर शहर में कोरोना संक्रमण से छह लोगों की जान गई और अब तक मरने वालों की संख्या 1005 हो चुकी है। संक्रमण से मौतों पर फरवरी में अंकुश लगा था, लेकिन मार्च के दूसरे पखवाड़े से अचानक इसमें बढ़ोतरी होने लगी। एक महीने के दौरान 60 से ज्यादा मौत शहर में हो चुकी है। अप्रैल-2021 के शुरुआती 10 दिन में ही 37 लोग जान गवां चुके हैं। इस दौरान मृत्युदर 0.45 प्रतिशत ही है। यानी आध्ाा प्रतिशत से भी कम। कोरोना की वजह से सबसे ज्यादा 174 मौत सितंबर-2020 में हुई थी। मृत्यु दर के हिसाब से देखें तो जून 2020 में यह सबसे ज्यादा 8.11 प्रतिशत थी।
यानी उस महीने हर 12वें मरीज की जान जा रही थी। मार्च 2020 के अंतिम सप्ताह में कोरोना संक्रमित मिलने के साथ ही इंदौर में इस बीमारी से होने वाली मौतों का सिलसिला शुरू हो चुका था। अब तक सितंबर, अक्टूबर और दिसंबर तीन ऐसे महीने रहे हैं जिनमें बीमारी की वजह से शहर में सौ से ज्यादा मौतें हुईं। सबसे ज्यादा राहत भरा महीना फरवरी-2021 का रहा। इस महीने सिर्फ नौ लोगों ने जान गवाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *