कोरोना के कारण एक बार फिर लौट रहे मजदूर, महाराष्ट्र से सबसे ज्यादा पलायन
नई दिल्ली । देश में कोरोना की दूसरी लहर बड़ी तेजी के साथ बढ़ रही है इस महामारी के कारण एक बार फिर हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। कोरोना के नए केस ने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। आलम ये है कि तकरीबन हर रोज एक लाख से ज्यादा नए मरीज सामने आ रहे हैं। देश के चार राज्यों में एक दिन में सबसे ज्यादा नए केस आए। इनमें महाराष्ट्र, दिल्ली, यूपी और मध्यप्रदेश शामिल हैं। महाराष्ट्र में हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लॉकडाउन लगाने तक के संकेत दिए हैं। महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे व अन्य शहरों से मजदूर ट्रेनों से वापसी कर रहे हैं। सोमवार को भी ट्रेनों में इनकी काफी संख्या में भीड़ रही। उप्र के बांदा जिले के शंभूनाथ ने कहा, महाराष्ट्र में लॉकडाउन के बाद ही वहां से निकल आए। काम बंद है और हमारे पास पैसे भी खत्म हो गए। मुंबई से बिहार के सासाराम जा रहे श्रमिक संजू यादव ने बताया महाराष्ट्र में निर्माण कार्य भी बंद हैं, इसलिए लौटना प़़ड रहा है। रेलवे स्टेशनों पर मजदूरों की भीड़ मुंबई में 20 दिन से काम बंद, मजबूरी में लौटना पड़ा
|