अंबेडकर जयंती पर सीएम तीरथ ने दलित परिवार के घर किया भोजन, बोले 2022 विधानसभा चुनाव में 57 नहीं 60 सीट जीतेगी भाजपा
देहरादून । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा 57 नहीं 60 सीट जीतेगी। वह बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर देहरादून के रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का भारतीय लोकतंत्र में संविधान निर्माता का महत्वपूर्ण योगदान है। भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दलित नेता पूर्व प्रधान राम प्रसाद के घर भोजन ग्रहण किया। उनके साथ में प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, स्थानीय विधायक व अन्य मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं हैं। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने समता, समानता, बंधुता एवं मानवता आधारित भारतीय संविधान का निर्माण कर राष्ट्रीय एकता, अखंडता और व्यक्ति की गरिमा की जीवन पद्धति से भारतीय संस्कृति को अभिभूत करने का महान कार्य किया है।