हल्द्वानी में थोक में स्मैक सप्लाई करने वाले दो अंतरराज्यीय तस्कर भाई गिरफ्तार
हल्द्वानी । कोतवाली पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम को शहर में थोक में स्मैक सप्लाई करने वाले दो अंतरराज्यीय तस्कर भाइयों को पकडऩे में सफलता मिली है। इनके पास से भारी मात्रा में स्मैक भी बरामद की गयी है। दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। इनके नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है।
मंगलपड़ाव चौकी प्रभारी देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि उनको रामपुर से स्मैक की खेप हल्द्वानी पहुंचाने वाले दो तस्करों के बारे में जानकारी मिली थी। इस पर अफसरों ने पुलिस व एसओजी के जवानों की संयुक्त टीम गठित कर सुरागरसी शुरू कर दी। गुरुवार की रात दोनों तस्करों के हल्द्वानी आने की सूचना मिली।
पुलिस ने घेराबंदी कर बाइक से पहुंचे रामपुर जिले के काझहरिया थाना भोट निवासी तौफीक पुत्र अस्मत अली व उसके भाई मुफीद को रामलीला ग्राउंड के समीप स्थित डीके पार्क से गिरफ्तार कर लिया। तौफीक के पास से 42.95 ग्राम और मुफीद के पास से 30.20 ग्राम स्मैक बरामद की गयी है। चौकी प्रभारी देवेंद्र बिष्ट की ओर से दोनों तस्करों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।
तस्करों को पकडऩे वाली टीम में एसओजी के कांस्टेबल कुंदन सिंह, वीरेंद्र चौहान, इसरार व चौकी के सिपाही उमेश पंत, हितेंद्र वर्मा, भूपाल सिंह व गंगा प्रसाद शामिल थे। चौकी प्रभारी ने बताया कि दोनों तस्करों के स्थानीय नेटवर्क की जांच की जा रही है। इसके साथ ही बाहर से यहां आकर स्मैक तस्करी करने वालों का भी पता लगाया जा रहा है।