सल्ट उप चुनाव:उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला, धीमी गति से चल रहा मतदान
सल्ट विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन के साथ ही वर्तमान विधानसभा के लिए तीसरी बार उपचुनाव में शनिवार को वोटिंग जारी है। पुलिस की मौजदूगी में वोटर्स मतदान स्थल में अपनी-अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं ताकि वह अपने पसंदीदा नेता को सदन में भेज सकें। प्रदेश में कोरोना की वजह से मतदान की रफ्तार धीमी जरूर है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि समय के साथ ही वोटर अपने-अपने घरों से निकलकर वोट डालने भारी संख्या में आगे आएंगे।
बता दें कि सल्ट उप चुनाव में प्रत्याशियों ने अपनी संपत्ति का खुलासा किया है। इसमें भाजपा प्रत्याशी महेश जीना जहां करोड़ों की मिल्कियत के स्वामी हैं, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली के पास भी लाखों की संपति है। वहीं उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के जगदीश चंद्र ने स्वयं को भूमिहीन बताया है साथ ही अपने पास महज 12 हजार रुपये नकद होना घोषित किया है। चुनाव आयोग के निर्देश के तहत सभी सात प्रत्याशियों ने बाकायदा शपथ पत्र के साथ अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है।
सल्ट विस चुनाव: 2017
43083 वोट पड़े थे टोटल
एसएस जीना 21581
गंगा पंचौली 18677
जीत का अंतर 2904
नोटा 812
चार साल में तीसरा उपचुनाव
प्रदेश विधानसभा का गठन मार्च 2017 में हुआ। इसके एक साल के भीतर ही फरवरी 2018 में थराली से भाजपा विधायक मगनलाल शाह का आकस्मिक निधन हो गया। बाद में मई 2018 में हुए उपचुनाव में यहां से मगनलाल शाह की पत्नी मुन्नी देवी निर्वाचित हुईं। इसी प्रकार जून 2019 में पिथौरागढ़ से विधायक और सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत का कैंसर के चलते निधन हुआ। रिक्त सीट पर नवंबर 2019 में हुए उपचुनाव में प्रकाश पंत की पत्नी चंद्रा पंत निर्वाचित हुई। इस तरह सल्ट में अब तीसरा उपचुनाव होगा