Fri. Nov 1st, 2024

शाओमी के फोल्डेबल फोन की सेल:कंपनी ने 1 मिनट में 30,000 यूनिट बेचीं, इससे 457 करोड़ रुपए की इनकम हुई

चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी के पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन मी मिक्स फोल्ड की पहली सेल में जबरदस्त डिमांड देखने को मिली है। कंपनी का कहना है कि उसने पहली सेल के दौरान सिर्फ 1 मिनट में इस फोन की 30,000 यूनिट बेच दीं। जीएसएमएरिना के अनुसार, कंपनी ने एक मिनट में 30 हजार डिवाइस की बिक्री की है, जिससे उसने 40 करोड़ चीनी युआन (करीब 457 करोड़ रुपए) की इनकम हुई। बता दें कि ये कंपनी का पहला फोल्डेबल फोन भी है।

Mi मिक्स फोल्ड के स्पेसिफिकेशन

  • स्मार्टफोन में 8.01-इंच WQHD+ रेजोल्यूशन वाला फ्लेक्सिबल इंटरनल डिस्प्ले दिया है। वहीं, सामने की तरफ इसमें 6.52-इंच एमोलेड डिस्प्ले दिया है। फ्रंट स्क्रीन की रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिजाइन के मामले में ये सैमसंग फोल्ड जैसा है। यानी स्क्रीन बुक पैटर्न में ओपन होती है। कंपनी का ये भी कहना है कि फोन को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि दूसरे फोल्डेबल फोन की तुलना में 27% वजन कम है।
  • मिक्स फोल्ड में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ 5020mAh बैटरी दी है। ये 67 वॉट की टर्बो चार्जिंग को सपोर्ट करती है। शाओमी का दावा है कि उसने खुद से तैयार किया गया सर्ज C1 इमेज सिग्नल प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। ये प्रोफेशनल फोटोग्राफी में मदद करता है।
  • कंपनी ने बताया कि इस स्मार्टफोन से चार कैमरा को जोड़ा गया है। फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस दिया है। इसके साथ इसमें 30x डिजिटल डूम और मैक्रो लेंस दिए हैं। इस स्मार्टफोन से सभी तरह की फोटोग्राफी की जा सकती है। इसका फोकस काफी तेजी से काम करता है। इसमें इनोवेटिव लिक्विड लेंस टेक्नोलॉजी दी है, जो ह्यूमन आई की तरह काम करती है। फोन में हरमन कार्डन के चार स्पीकर भी मिलेंगे।

Mi मिक्स फोल्ड के वैरिएंट और कीमत

वैरिएंट कीमत
12GB+256GB 9,999 युआन (करीब 1,11,747 रुपए)
12GB+512GB 10,999 युआन (करीब 1,22,900 रुपए)
16GB+512GB 12,999 युआन (करीब 1,45,230 रुपए)

कंपनी ने इस स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। इसे स्टैंडर्ड एडिशन और सेरेमिक स्पेशल एडिशन में खरीद पाएंगे। इनकी बिक्री 16 अप्रैल से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से शुरू होगी।

फोन की हर यूनिट की 10 लाख बार टेस्टिंगशाओमी ने कहा कि Mi मिक्स फोल्ड दूसरे स्मार्टफोन्स से अलग है। इसे मौजूद जनरेशन के हिसाब से तैयार किया गया है। वहीं फोन की हर यूनिट की एक मिलियन (10 लाख) से ज्यादा बार टेस्टिंग की गई है। फोन पर मल्टीपल ग्रेफाइट लेयर और वटरफ्लाई कूलिंग सिस्टम दी है। जो इस फोन को कूल रखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *