बॉन्ड सीरीज की 25वीं फिल्म सबसे महंगे 100 करोड़ के प्रीमियर के साथ सितंबर में आएगी, लंदन के वेंबले एरिना में प्रीमियर

हॉलीवुड की चर्चित जेम्स बॉन्ड सीरीज की 25वीं फिल्म ‘नो टाइम टू डाई’ दुनिया के अब तक के सबसे महंगे प्रीमियर के साथ सितंबर में रिलीज होगी। लंदन में भव्य प्रीमियर के लिए निर्माताओं ने 100 करोड़ रुपए का बजट रखा है। दावा किया गया कि फिल्म में जो लोग पर्दे के पीछे हैं, उनके लिए लंदन के ही वेंबले एरिना स्टेडियम में अलग से प्रीमियर आयोजित किया जाएगा। कोरोनावायरस के कारण दुनियाभर में थियेटर बंद हो गए थे, इसलिए फिल्म की रिलीज 4 बार टाली जा चुकी है।
इसके प्रमोशनल टूर को भी चीन और भारत समेत कई देशों में रोक दिया गया था। दरअसल, फिल्म का बेसब्री से इसलिए इंतजार किया जा रहा है, क्योंकि यह डैनियल क्रेग की बॉन्ड के किरदार में अंतिम फिल्म होगी। इसके बाद नया बॉन्ड आएगा। फिल्म का निर्माण तीन बड़ी कंपनियों एमजीएम, यूनिवर्सल और बॉन्ड प्रोड्यूसर ने किया है।
विश्व सिनेमा की संभवत: सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी जेम्स बॉन्ड के दुनियाभर में करोड़ों प्रशंसक हैं, जो अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते हैं। बॉन्ड की फिल्मों का स्टाइल, एक्शन, रफ्तार, गैजेट्स एक अलग ही रोमांच पैदा करता है। अप्रैल 2020 के बाद से बनकर तैयार इस फिल्म का का दूसरा ट्रेलर पिछले साल सितम्बर में रिलीज किया गया था। इसमें कुछ हैरतअंगेज दृश्य थे, जिसने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है।
दर्शकों के कहने पर रिलीज, ओटीटी पर न जाने का फैसला किया था
नो टाइम टू डाई के निर्माताओं ने दुनियाभर केे बॉन्ड प्रशंसकों के आग्रह पर ही फिल्म की रिलीज को टाल दिया था। साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नहीं जाने की घोषणा की थी। इधर, चीन बॉन्ड सीरीज के लिए अच्छा मार्केट माना जाता है। सीरीज की पिछली फिल्म ‘स्पेक्टर’ ने यहां 800 करोड़ रुपए कमाए थे। अब चूंकि चीन में सिनेमाघर पूरी तरह खुल चुके हैं इसलिए निर्माताओं को कमाई की गुंजाइश दिख रही है। यह फिल्म भारत में भी सितंबर में रिलीज किए जाने के संकेत हैं।