दिल्ली ने पंजाब को 6 विकेट से हराया:DC 2 जीत के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर, धवन की पारी राहुल-मयंक की फिफ्टी पर भारी
IPL 2021 सीजन के 11वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने पंजाब किंग्स (PUNJAB) को 6 विकेट से शिकस्त दी। यह दिल्ली टीम की 3 मैच में दूसरी जीत है। इसी के साथ टीम पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई। DC के ओपनर शिखर धवन ने 49 बॉल पर 92 रन की पारी खेली, जो मयंक अग्रवाल और बर्थडे ब्वॉय पंजाब किंग्स के कप्तान लोकेश राहुल की फिफ्टी पर भारी पड़ी। धवन को ही मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 196 रन का टारगेट दिया था। इसके जवाब में दिल्ली टीम ने 4 विकेट गंवाकर 198 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। धवन ने IPL में अपनी 43वीं फिफ्टी लगाई। उनके अलावा पृथ्वी शॉ ने 17 बॉल पर 32 रन और मार्कस स्टोइनिस ने 13 बॉल पर नाबाद 27 रन बनाए।
बड़े टारगेट का पीछा करते हुए धवन ने 3 बड़ी पार्टनरशिप की
- 196 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली टीम की शुरुआत शानदार रही। शिखर धवन और पृथ्वी शॉ के बीच 33 बॉल पर 59 रन की पार्टनरशिप हुई।
- कैपिटल्स टीम को पहला झटका पृथ्वी शॉ के रूप में लगा। तेज गेंदबाज अर्शदीप ने उन्हें क्रिस गेल के हाथों कैच आउट कराया।
- दिल्ली टीम ने पावरप्ले में एक विकेट गंवाकर 62 रन जोड़ लिए थे। धवन एक छोर संभाले रहे और उन्होंने स्टीव स्मिथ के साथ पारी को आगे बढ़ाया।
- धवन ने 10वें ओवर में IPL में अपनी 43वीं फिफ्टी पूरी की। उन्होंने स्मिथ के साथ दूसरे विकेट के लिए 33 बॉल पर 48 रन की पार्टनरशिप की।
- 107 के स्कोर पर टीम को दूसरा झटका लगा। स्मिथ 12 बॉल पर 9 रन बनाकर मेरिडिथ की बॉल पर कैच आउट हुए।
- शतक की ओर बढ़ रहे धवन नर्वस-90 का शिकार हुए। उन्हें जे रिचर्ड्सन ने क्लीन बोल्ड किया। यह 152 के स्कोर पर टीम को तीसरा झटका था।
- धवन ने कप्तान ऋषभ पंत के साथ तीसरे विकेट के लिए 23 बॉल पर 45 रन की पार्टनरशिप की। हालांकि, पंत भी ज्यादा देर नहीं टिक सके।
- 180 के स्कोर पर दिल्ली को पंत के रूप में चौथा झटका लगा। हालांकि, तब तक टीम जीत के करीब पहुंच चुकी थी। इस समय 3 ओवर में 16 रन चाहिए थे।
- आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 8 रन चाहिए थे। ऐसे में मार्कस स्टोइनिस 27 और ललित यादव 12 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को मैच जिताया।
स्टोइनिस को मिला जीवनदान पंजाब को भारी पड़ा
17वें ओवर की दूसरी बॉल पर दिल्ली के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को जीवनदान मिला। वे 11 रन बनाकर खेल रहे थे। ओवर मोहम्मद शमी की था। उनकी बॉल पर स्टोइनिस का कैच जलज सक्सेना ने लिया था, लेकिन अंपायर ने इसे नो बॉल करार दिया। इससे टीम को फ्री हिट भी मिल, जिस पर स्टोइनिस ने छक्का जड़ा। यह जीवनदान पंजाब टीम को भारी पड़ा, क्योंकि स्टोइनिस ने नाबाद रहते मैच जिताया।
राहुल और मयंक की फिफ्टी
पंजाब किंग्स ने 4 विकेट पर 195 रन बनाए। पंजाब की ओर से बर्थडे ब्वॉय लोकेश राहुल ने 51 बॉल पर 61 रन और मयंक अग्रवाल ने 36 बॉल पर 69 रन की पारी खेली। दीपक हूडा 13 बॉल पर 22 रन और शाहरुख खान 5 बॉल पर 15 रन बनाकर नॉटआउट रहे।
पंजाब किंग्स ने आखिरी 5 ओवर में 55 रन बनाए
- पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद शानदार रही। लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल के बीच 122 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई।
- पहले मयंक करियर की 8वीं फिफ्टी लगाकर मेरीवाला की बॉल पर कैच आउट हुए। कप्तान राहुल एक छोर पर टिके रहे।
- टीम 19 रन ही जोड़ सकी थी कि टीम को एक और बड़ा झटका लगा। कप्तान राहुल भी 23वीं फिफ्टी लगाकर पवेलियन लौट गए।
- यहां से पंजाब किंग्स ने लगातार अंतराल में विकेट गंवाए और टीम के स्कोर की रफ्तार धीमी पड़ गई। टीम ने 179 रन तक 4 विकेट गंवा दिए थे।
- मैच में क्रिस गेल भी कमाल नहीं दिखा सके। वे 9 बॉल पर सिर्फ 11 रन बनाकर क्रिस वोक्स की बॉल पर आउट हो गए।
- पंजाब टीम का स्कोर 15 ओवर में 1 विकेट पर 145 रन था। यहां से लग रहा था कि टीम 210 या 220 से ज्यादा का स्कोर बनाएगी।
- अच्छी शुरुआत के बावजूद पंजाब किंग्स की टीम आखिरी 5 ओवर में 55 रन ही बना सकी। इस दौरान टीम ने 3 विकेट गंवाए।
राहुल को 2 जीवनदान मिले
दूसरे ओवर की दूसरी बॉल पर लोकेश राहुल को जीवनदान मिला। लुकमान मेरीवाला की बॉल पर स्टीव स्मिथ ने ऑफ साइड कवर में आसान कैच छोड़ा। इस समय राहुल 10 रन बनाकर खेल रहे थे। इसके बाद 15वें ओवर में मार्कस स्टोइनिस ने आवेश खान की बॉल पर राहुल का कैच छोड़ा। उस वक्त वे 46 बॉल पर 50 रन बनाकर खेल रहे थे।
राहुल आज 29 साल के हुए
पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया। उन्होंने मुरुगन अश्विन को बाहर कर जलज सक्सेना को मौका दिया। जलज का पंजाब के लिए यह डेब्यू मैच है। राहुल आज 29 साल के हो गए हैं। इस मौके पर वे टीम को जीत का तोहफा देना चाहेंगे।
दिल्ली की टीम में दो बदलाव हुए। अजिंक्य रहाणे और टॉम करन को बाहर किया गया। उनकी जगह स्टीव स्मिथ और लुकमान मेरीवाला को मौका मिला। स्मिथ का भी दिल्ली के लिए यह डेब्यू मैच रहा।
दोनों टीम में शामिल विदेशी प्लेयर
दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने प्लेइंग-11 में विदेशी खिलाड़ी स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स और कगिसो रबाडा को शामिल किया। वहीं, पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने टीम में क्रिस गेल, निकोलस पूरन, जे रिचर्ड्सन और राइली मेरिडिथ को मौका दिया।
दोनों टीमें
- दिल्ली: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, रविचंद्रन अश्विन, ललित यादव, कगिसो रबाडा, लुकमान मेरीवाला और आवेश खान।
- पंजाब: लोकेश राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हूडा, शाहरुख खान, जे रिचर्ड्सन, जलज सक्सेना, राइली मेरिडिथ, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।
IPL का 13वां बर्थडे
रविवार को IPL का 13वां बर्थडे रहा। 13 साल पहले इसी दिन दुनिया के इस सबसे बड़े क्रिकेट लीग की शुरुआत हुई थी। लीग का पहले मैच भी RCB और KKR के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में कोलकाता टीम के मौजूदा कोच और उस वक्त टीम का हिस्सा रहे ब्रैंडन मैकुलम ने 73 बॉल पर 158 रन की पारी खेली थी। KKR ने यह मैच 140 रन से जीता था।