11 सूत्री मांगों को लेकर सीएम को भेजा ज्ञापन

11 सूत्री मांगों को लेकर उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोसिएशन ने मोर्चा खोल दिया है। पदाधिकारियों ने मंगलवार को विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेज जल्द समस्याओं का निवारण करने की मांग उठाई। मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दे डाली।
ज्ञापन में पदाधिकारियों ने एसीपी, एमएसीपी के लाभ को बंद करने और दिए गए लाभ की वसूली को निरस्त करने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि लंबे समय से वह मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई सकारात्मक आश्वासन नहीं मिल पाया है। इसके साथ उन्होंने कनिष्ठ सहायक पदों में इंटरमीडिएट के स्थान पर स्नातक आहर्ता बढ़ाने की मांग की।
मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पदों में शैक्षिक योग्यता 25 से घटाकर 22 वर्ष करने, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद की गरिमा के अनुरूप उसके कर्तव्य और दायित्व तत्काल निर्धारित किए जाने, पुरानी पेंशन का लाभ देने, स्थानांतरण विसंगतियों का निराकरण समेत 11 सूत्री मांगों का निवारण करने की मांग उठाई। वहां मंडलीय अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पाठक, पुष्कर सिंह भैसोड़ा, सीएस नैनवाल, आदि मौजूद रहे।