पानी को लेकर ताड़ीखेत में संघर्ष समिति का क्रमिक अनशन शुरू ताड़ीखेत में पानी के लिए क्रमिक अनशन पर बैठे लोग। – फोटो

लंबे समय से पेयजल संकट से जूझ रहे ताड़ीखेत के लोगों का सब्र टूट गया है। नियमित आपूर्ति नहीं होने से लोग परेशान लोगों ने अब क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। ताड़ीखेत विकास संघर्ष समिति के बैनर तले आयोजित अनशन को लोगों का भी समर्थन मिल रहा है।
संघर्ष समिति के अध्यक्ष गोपाल सिंह अधिकारी के नेतृत्व में कई पंचायत प्रतिनिधि भी क्रमिक अनशन को समर्थन देने पहुंचे। अनशनकारियों ने पेयजल विभागों पर उपेक्षा का आरोप लगाया। कहा कि कई बार पत्राचार करने के बावजूद विभागीय अधिकारी नींद से नहीं जाग रहे हैं। नियमित आपूर्ति नहीं होने से लोग पारंपरिक जल स्रोतों पर निर्भर होकर रह गए हैं। कई स्थानों पर जल स्रोत भी सूख चुके हैं। पूर्व में भी पानी के लिए बड़ा आंदोलन हुआ।
ताड़ीखेत कस्बे में तीन तीन पेयजल योजनाएं संचालित हैं, इसके बावजूद पानी नहीं मिल पा रहा है। विभागीय अधिकारियों के आश्वासन पूरे नहीं हो रहे हैं। 13 अप्रैल को भी विभाग को पत्र भेजकर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई थी। कोई कार्रवाई नहीं हुई तो लोगों को आंदोलन करना पड़ रहा है। पहले दिन क्रमिक अनशन पर अध्यक्ष गोपाल सिंह अधिकारी के अलावा ग्राम प्रधान मंजीत भगत और चंद्र भानु मेहरा बैठे। जबकि दीपक जोशी, अनूप सिंह गोसांई, बिशन सिंह रौतेला, नरेंद्र लाल, चंदन बिष्ट, गिरधर खाती, दीपक कुमार पांडे, प्रमोद रावत आदि समर्थन में धरने पर बैठे। समिति अध्यक्ष अधिकारी ने कहा कि जब तक पेयजल की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित नहीं होती तब तक अनशन जारी रहेगा।