गुजरात बोर्ड ने भी रद्द की 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं
गुजरात में कोरोना के आंकडे लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. राज्या में हालात बिगड़ते देख यहां माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने गुजरात कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया गया है. बता दें कि COVID 19 मामलों में उछाल के कारण GSEB बोर्ड ने ये फैसला लिया है. वहीं इससे पहले कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए छात्र भी इन परीक्षाओं को रद्द करने की मांग कर रहे थे. जिसको देखते हुए सरकार ने फिलहाल इन्हें टाल दिया है.
गुजरात 10वीं बोर्ड की परीक्षा हुई रद्द
बता दें कि गुजरात में कक्षा 10 की बोर्ड की 5 से 18 मई के बीच की जानी थी. इसके लिए खुद सीएमओ गुजरात ने घोषणा की थी. जिसमें कहा गया था कि गुजरात कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 2021 और कक्षा 12 परीक्षाओं को बाद की तारीख में स्थगित कर दिया गया है. अब इन परीक्षाओं की नई तारीख की घोषणा 15 मई 2021 को की जाएगी.
सीबीएसई के साथ कई राज्यों ने की परीक्षा रद्द
वहीं इससे पहले सीबीएसई और कई अन्य राज्यों ने भी अपने बोर्डों की परीक्षा को रद्द कर दिया है. और इन बोर्डों ने आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर परिणाम जारी करने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही 10वीं के छात्रों को 11वीं कक्षा में प्रमोट करने की प्रकिया भी काम शुरू कर दिया गया है.