अस्पतालों में ऑक्सीजन के उपयोग और आपूर्ति की निगरानी हो नोडल अधिकारी कराएं: मुख्यमंत्री के निर्देश
छतरपुर | 23-अप्रैल-2021
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश को मिलने वाले ऑक्सीजन टैंकरों को लगातार ट्रेक किया जाए। हमें सभी स्त्रोतों का पूरी तरह से उपयोग करना है। जैसे बूंद-बूंद से घड़ा भरता है हमें वैसे प्रयास करने हैं। प्रदेश की औद्योगिक इकाइयों से मिल सकने वाली संभावनाओं को तलाशें और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की उपलब्धता को भी बढ़ाएँ। केन्द्र सरकार से ऑक्सीजन आपूर्ति के संबंध में निरंतर समन्वय जारी है। उन्होंने निर्देश दिए कि जिलों में अगले 24 घंटे की ऑक्सीजन की आवश्यकता का आंकलन कर व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जाए।
कोरोना से प्रभावित व्यक्तियों का इलाज कर रहे सभी छोटे-बड़े अस्पतालों में ऑक्सीजन के उपयोग और आपूर्ति की निगरानी के लिए नोडल अधिकारियों को नियुक्त कर दायित्व सौंपें।
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में 12 हजार 572 ग्राम पंचायतों द्वारा स्वनिर्णय से कोरोना कर्फ्यू, लगाया गया है। उन्होंने कहा कोरोना टेस्टिंग में कमी नहीं आए, होम आयसोलेशन की प्रभावशीलता का आंकलन करें और संपूर्ण प्रदेश में किल कोरोना अभियान-2 का प्रभावी संचालन करें।
कोरोना से प्रभावित व्यक्तियों का इलाज कर रहे सभी छोटे-बड़े अस्पतालों में ऑक्सीजन के उपयोग और आपूर्ति की निगरानी के लिए नोडल अधिकारियों को नियुक्त कर दायित्व सौंपें।
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में 12 हजार 572 ग्राम पंचायतों द्वारा स्वनिर्णय से कोरोना कर्फ्यू, लगाया गया है। उन्होंने कहा कोरोना टेस्टिंग में कमी नहीं आए, होम आयसोलेशन की प्रभावशीलता का आंकलन करें और संपूर्ण प्रदेश में किल कोरोना अभियान-2 का प्रभावी संचालन करें।