Wed. May 7th, 2025

पवन सिंह का नया हार्टब्रेक सॉन्गस ‘मोहब्बेत अब बेचता है’, भोजपुरी म्यूसजिक में अब तक का सबसे भव्यग तरीके से फिल्माबया गया वीडियो है

प्‍यार ताकत है या कमजोरी? क्‍या इसे धोखा और छल के हथियार के तौर पर इस्‍तेमाल किया जा सकता है? सारेगामा का लेटेस्‍ट भोजपुरी सिंगल- ‘मोहब्‍बत अब बेचता है’, को गाया है सुपरस्‍टार पवन सिंह ने। इस वीडियो को जिस तरह से दर्शाया गया है वह निश्वित तौर पर आपको इसकी दिलचस्‍प कहानी से बांध लेगा। यह रोमांटिक सैड सॉन्‍ग भोजपुरी संगीत की दुनिया में सबसे बड़ा गाना भी है। काफी भव्‍य तरीके से तैयार किया गया यह म्‍यूजिक वीडियो भोजपुरी संगीत प्रेमियों के लिये एक बेहतरीन तोहफा साबित होने वाला है।

इसके बोल अर्जुन अकेला ने लिखे हैं और संगीत छोटू रावत ने तैयार किये हैं। इस गाने में काव्‍या सिंह चौधरी मुख्‍य भूमिका में नज़र आ रही हैं, वहीं पवन सिंह इससे अपना डेब्‍यू कर रहे हैं। इन दोनों की कहानी बयां करते इस गाने में दो अपोजिट पार्टियों के दो प्रेमी की दास्‍तां है। इसमें दिखाया गया है कि किस तरह गलतफहमियों और फरेब का जाल एक दुखद अंत की तरफ ले जाता है। प्रभावी डायलॉग से भरपूर इस वीडियो में पवन सिंह का अपना स्‍वैग और स्‍टाइल नजर आ रहा है, जिसके लिये वह जाने जाते हैं।

लॉन्‍च पर पवन सिंह कहते हैं, ‘’हमने अब तक का सबसे भव्‍य तरीके से फिल्‍माया गया गाना तैयार किया है। मुझे इसका संगीत पसंद आया और इसके बोल भावनाओं से भरे हुए हैं। इस म्‍यूजिक वीडियो की कहानी काफी आकर्षक है और हमने एक फिल्‍म की तरह ही इसकी शूटिंग की है। खासतौर से मुझे इसके डायलॉग बहुत पसंद आये। मैं देख सकता हूं कि यह गाना सारे रोमांटिक प्‍लेलिस्‍ट में सबसे ऊपर चल रहा है। मैं यह जानने के लिये बेताब हूं कि इस सुपर ट्रैक को लेकर मेरे फैन्‍स कैसी प्रतिक्रिया देते हैं।

सुनिये यह नया ट्रैक केवल सारेगामा हम भोजपुरी पर: http://bit.ly/mohabbatabbechata

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *