Sun. Apr 27th, 2025

15 मई को रिलीज होगी Sidharth shukla की वेब सीरीज ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल’, जल्द सामने आएगा टीजर

बिग बॉस 13 में अपने अंदाज से सभी को दीवाना बनाने वाले सिद्धार्थ शुक्ला इन दिनों अपनी आने वाली वेब सीरीज को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. वो बहुत जल्द ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल’ से अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं. फैन्स भी सिद्धार्थ और सोनिया की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने के लिए बेताब है. वहीं अब शो की प्रोड्यूसर सरिता ने हाल ही में सोशल मीडिया पर सीरीज को लेकर एक लंबा नोट लिखा है.

जल्द रिलीज होगा शो का टीजर

सरिता ने ये नोट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा है. जिसमें उन्होंने बताया कि, दो या तीन दिन में सीरीज का टीजर रिलीज किया जा रहा है. इस नोट में उन्होंने शो को शूट करते वक्त आई परेशानियों का भी जिक्र किया. सरिता ने लिखा कि, COVID-19 के बीच इस शो की शूटिंग करना बिल्कुल भी आसान नहीं था. लेकिन सिद्धार्थ के फैन्स उन्हें वेब सीरीज में देखने के लिए बहुत उत्सुक थे.

कोरोना के बीच शूटिंग करना बहुत मुश्किल था

सरिता ने अपने नोट में देश के हालातों का भी जिक्र किया. उन्होंने लिखा कि इन सभी चीजों को देखते हुए कोई खुश कैसे हो सकता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर भी लोग अपनों को बचानों के लिए अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और दवाईयों के लिए मदद मांगते हुए दिख रहे हैं. तो ऐसे टाइम में ये शो रिलीज होना हमारे लिए भगवान का आशीर्वाद है. क्योंकि लॉकडाउन में हमारे लिए बहुत मुश्किल था कि दस अलग-अलग जगहों पर बैठे दस लोग इसपर एक साथ काम कर सकें. इसके लिए पूरी टीम ने साउंडट्रैक, एडिटिंग, बैकग्राउंड म्यूजिक के लिए घंटों जूम मीटिंग की है. और अब हम खुश है कि ये रिलीज हो रही है.

 

सिद्धार्थ और सोनिया का किस सीन हुआ था वायरल

बता दें कि इस वेब शो में सिद्धार्थ शुक्ला अगस्त्य राव की भूमिका निभाने जा रहे हैं. इसमें सोनिया राठी भी मेनलीड में वजर आने वाली है. कुछ दिनों पहले सीरीज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. जिसमें सिद्धार्थ और सोनिया एक-दूसरे को किस करते हुए दिखाई दिए थे. दोनों के बीच की केमिस्ट्री देखकर इनके फैंस भी पागल हो गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *