हांगकांग और मलेशिया ने भारतीय उड़ानों पर लगाई रोक, कोविड के चलते लिया फैसला
कोरोना वायरस ने साल 2020 से लेकर अब तक दुनियाभर में मौत का ऐसा तांडव मचाया है कि हर कोई डरा हुआ है. इस वजह से हांगकांग ने भारत और कुछ अन्य देशों के यात्रियों की एंट्री पर रोक लगा दी है. हांगकांग ने ये फैसला भारत में कोविड के घातक रूप के चलते लिया है. हांगकांग को डर हैं कि वायरस की चपेट में हांगकांग भी आ सकता है. जबकि हांगकांग ने पहले 20 अप्रैल से 14 दिनों के लिए भारत से यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध लगाया था. वहीं अब उसने भारत, पाकिस्तान, फिलीपींस और नेपाल पर 1 मई से बेहद उच्च जोखिम के मद्देनजर रोक लगा दी है. जानकारी के मुताबिक हांगकांग सरकार ने अपनी वेबसाइट में कहा कि ‘वो सभी लोग जो इन देशों में 2 घंटे से ज्यादा रुके हैं, उन्हें हांगकांग के लिए बोर्ड करने की परमिशन नहीं मिलेगी’. वर्तमान में भारत के अलावा कोविड से सबसे ज्यादा ब्राजील, आयरलैंड, दक्षिण अफ्रीका और यूके जूझ रहा है.
मलेशिया ने भारत पर लगाई रोक
हांगकांग के अलावा मलेशिया ने भी भारत की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस वजह से अब मलेशिया से वंदे भारत मिशन की उड़ानों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है. दरअसल एयर इंडिया एक्सप्रेस ने रविवार को ट्वीट किया कि ‘मलेशियाई सरकार की नवीनतम अधिसूचना के अनुसार कुआलालंपुर को अगली सूचना तक अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है’.
20 देशों ने भारत पर लगाई रोक
जानकारी के मुताबिक सुरक्षा के चलते अब तक अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, जर्मनी, यूएई, सिंगापुर, हांगकांग और ऑस्ट्रेलिया जैसे लगभग 20 देशों ने पिछले 10 दिनों में भारत से उड़ान पर रोक लगाई है.