15 मई तक सब कुछ बंद कर देंए संक्रमण की चेन तोड़ दें
ग्वालियर मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता से आह्वान करते हुए कहा है कि कोरोना मानवता पर बड़ा संकट है। कोरोना को नियंत्रित करने का एकमात्र उपाय संक्रमण की चेन तोड़ना है। यह कार्य सभी के सहयोग के बिना संभव नहीं है। हम लंबे समय तक बंद नहीं रख सकतेए जन.जीवन सामान्य भी करना है। अतः आगामी 15 मई तक सब कुछ बंद कर दें। जनता कर्फ्यू का कड़ाई से पालन करें और संक्रमण की चेन तोड़ दें। शादी विवाह आगे बढ़ा दें। जिस गाँव में एक भी कोरोना मरीज़ हैए वहाँ मनरेगा के कार्य बंद कर दें। मुख्यमंत्री ने इस कार्य में सभी के सहयोग की अपील की है।
सरकार गरीबए आम आदमीए मध्यमवर्गीय व्यक्तियों को भी कोरोना का नि:शुल्क इलाज तुरंत उपलब्ध कराएगी। इसके लिए सरकार कल से ही योजना प्रारंभ कर रही है। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पैकेज घोषित किया जा रहा है। निजी अस्पतालों के साथ सरकार अनुबंध करेगी। सीटी स्केन आदि जाँचें भी नि:शुल्क होंगी।
जनता को लूटा तो छोड़ूंगा नहीं
मुख्यमंत्री ने ऐसे लोगों को जो कि दवाओं आदि की कालाबाज़ारी कर रहे हैंए जनता से ज्यादा पैसे ले रहे हैंए सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि में जनता को लूटने वालों को छोड़ूंगा नहीं। कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।
तीसरी लहर के लिए हेल्थ इंफ़्रा
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में यदि कोरोना की तीसरी लहर आती हैए तो उसके लिए भी हेल्थ इंफ़्रा तैयार किया जा रहा है। प्रत्येक जिले में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैंए सीटी स्केन आदि मशीनें लगाई जा रही हैं। प्रदेश में 95 नए ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं।