वैक्सीन की कमी टीकाकरण में सबसे बड़ी अड़चन, दिल्ली में 5-6 दिन की वैक्सीन बाकी करीब 2.60 करोड़ वैक्सीन की और ज़रूरत- अरविंद केजरीवाल
राजधानी दिल्ली में 18 से 44 साल की आयु के लोगों का टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका, दिल्ली सरकार के स्कूलों में वैक्सीनेशन सेंटर बनाये गए हैं. हालांकि इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वैक्सीन की कमी बात कही है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारे सामने सबसे बड़ी अड़चन वैक्सीन की कमी है.
जल्द ही करीब 300 स्कूलों में शुरू होगा वैक्सीनेशन
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण का अभियान खूब जोर शोर से चल रहा है. पिछले कुछ दिनों में जब से 45 साल से कम उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ है, स्कूलों के अंदर टीकाकरण शुरू किया गया. मैं खुद देखकर आया हमारे युवाओं में जबरदस्त उत्साह है. खूब युवा आ रहे हैं और टीका लगवा रहे हैं. जो सरकार ने इंतजाम किए हैं उसको लेकर भी लोग बहुत खुश हैं. लगभग 100 स्कूलों में हम लोगों ने यह व्यवस्था की है इसको बढ़ाकर अब 3 गुना करने जा रहे हैं. आने वाले समय में करीब ढाई सौ से तीन सौ स्कूल में वैक्सीनेशन शुरू कर देंगे. बहुत सारे लोग दिल्ली के बाहर जैसे फरीदाबाद, सोनीपत, गुड़गांव, गाजियाबाद, नोएडा और आसपास के इलाकों से आकर दिल्ली में वैक्सीन लगवा रहे हैं.
दिल्ली को 40 लाख वैक्सीन मिली, 2.60 करोड़ की और ज़रूरत
दिल्ली में वैक्सीन की ज़रूरत के बारे में बताते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज दिल्ली में करीब 1 लाख वैक्सीन रोजाना लगाई जा रही है, 50 हज़ार 45 साल से कम उम्र के लोगों को और 50 हज़ार 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को. आज सबसे बड़ी अड़चन हमारे सामने है कि वैक्सीन की बहुत कमी है. अगर हमें वैक्सीन की डोज़ पर्याप्त मात्रा में मिल जाए तो हम 3 महीने के अंदर पूरी दिल्ली को वैक्सीनेट कर देंगे. दिल्ली की जनसंख्या 2 करोड़ है, करीब एक करोड़ लोग 18 से 45 साल के बीच के हैं 50 लाख लोग 18 साल से कम उम्र के हैं और 50 लाख लोग 45 साल से ज्यादा उम्र के हैं तो करीब डेढ़ करोड़ लोग हो गए जिन्हें वैक्सीन लगाई जानी है. इनको दो डोज़ लगाने हैं तो करीब तीन करोड़ डोज़ वैक्सीन हमें चाहिए. 3 करोड़ में से दिल्ली सरकार को अभी 40 लाख के करीब वैक्सीन मिली है. यानी 3 महीने में 2 करोड़ 60 लाख वैक्सीन और चाहिए. जिसका मतलब है लगभग 80 से 85 लाख वैक्सीन प्रति महीने चाहिए अगले 3 महीने के लिए. अगर इतनी वैक्सीन हमें उपलब्ध कराई जाए तो दिल्ली के लोगों को 3 महीने के अंदर हम वैक्सीनेट कर सकते हैं. हालांकि इन डोज़ से भी थोड़ी ज्यादा ही डोज़ की जरूरत पड़ेगी क्योंकि एनसीआर के इलाकों से भी लोग दिल्ली में वैक्सीन लगवाने आ रहे हैं.
दिल्ली में 5-6 दिन की वैक्सीन बाकी
वैक्सीन लगाने की क्षमता और दिल्ली में बाकी वैक्सीन के बारे में बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 80 से 85 लाख वैक्सीन हर महीने लगाने के लिए रोजाना करीब 3 लाख वैक्सीन लगानी होंगी. 1 लाख वैक्सीन हम पहले ही 100 स्कूलों में लगा रहे हैं, इसको हम 300 स्कूल करने जा रहे हैं तो हम अपनी क्षमता 3 लाख वैक्सीन प्रतिदिन बड़े आराम से कर सकते हैं. इसमें कोई दिक्कत नहीं है. केंद्र सरकार से निवेदन है कि हमें उचित मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराई जाए. आज की तारीख में हमारे पास 5 से 6 दिन की वैक्सीन दिल्ली में बची है जो कि हम तेजी से लगा रहे हैं.
18 साल से कम उम्र के लोगों के लिये भी जल्द हो वैक्सीन का इंतज़ाम
जरीवाल ने कहा कि अगर हम दिल्ली के लोगों का वैक्सीनेशन लें तो यही एक चीज है जो हमें तीसरी लहर से बचा सकती है. मुझे पूरी उम्मीद है कि केंद्र सरकार अभी तक जैसे मदद करती आई है इसमें भी हमारी मदद करेगी. हमें खासतौर पर बच्चों की बहुत चिंता है 18 साल से कम उम्र के बच्चों को अभी यह वैक्सीन नहीं लग सकती मेरी सभी एक्सपोर्ट से और केंद्र सरकार से अपील है कि इनके लिए भी जल्द से जल्द किसी वैक्सीन का इंतजाम किया जाए ताकि उनको भी वैक्सीन लगाई जा सके.