गोंडा: कोरोना से निपटने के लिए अधिकारियों ने बनाई रणनीति, संक्रमितों को दी जाएगी कोविड किट

गोंडा. यूपी में पंचायत चुनाव के बाद कई जिलों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. गोंडा में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है.
इसके तहत संक्रमित व्यक्तियों की जांच के बाद उनको मेडिकल किट दी जाएगी जिससे वह घर पर ही रहकर स्वस्थ हो सके. इसके अलावा प्रत्येक ग्राम पंचायत पर पहले से गठित निगरानी समिति बनी थी उनको क्रियाशील किया जाएगा. उनकी मॉनिटरिंग क्षेत्रीय लेखपाल के साथ अन्य अधिकारी करेंगे. प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जांच टीम फील्ड में निकलकर कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की सैंपल इन टेस्टिंग व ट्रैकिंग करेगी.
इसके अलावा प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक, खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी व सीडीपीओ के सभी लोग प्रत्येक दिन मीटिंग करेंगे.
क्या बोले जिलाधिकारी
गोंडा के जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही ने कहा कि कोरोना संक्रमण का प्रसार पंचायत चुनाव के बाद गांव में तेजी से बढ़ा है. ऐसी स्थिति में हम लोगों का यह प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्रों में आरआरटी टीम और जो ग्राम पंचायत में निगरानी समितियां बनी है उनको क्रियाशील कर सैंपलिंग, टेस्टिंग व ट्रैकिंग किया जाए. इसलिए हर ग्राम पंचायत स्तर पर एक टीम बनाने का निर्णय लिया गया है.