Tue. Apr 29th, 2025

सीएम साहब ऐसे अधिकारियों को सिखाए सबक , देहरादून के मंत्री – विधायक भी इनसे नाराज , जानिए आज निरीक्षण में क्या हुआ

राज्य में एक ओर सरकार कोविड काल मे बेहतरीन सुविधाए नए अस्पताल बनाने का दावा कर रही है।इससे उलट राजधानी के चर्चित किसी का फोन न उठाने वाले सीएमओ अनूप डिमरी राज्य के कैबिनेट मंत्री व विद्यायको को उचित जवाब ही नही दे पाए।लिहाज़ा नाराज कैबिनेट मंत्री मुख्यमंत्री के समक्ष सारा मामला रखेंगे।दरअसल आज मंत्री गणेश जोशी राजधानी के सभी विद्यायको के साथ रायपुर कोविड केयर जहाँ की 30 आईसीयू बेड बने है का निरीक्षण करने गए थे।लेकिन मौके पर न तो cmo न ही कोई अधिकारी उचित जवाब नही दे पाया।लिहाज़ा राजधानी के जहां विधायक उखड़ गए वही मंत्री गणेश जोशी भी तमतमा गए।गणेश जोशी ने साफ कहा कि अफसरो पर कोई कण्ट्रोल नही है।उन्हें ऑक्सीजन बेड कितने है उनकी क्या स्थिति है इसकी जानकारी नही है।मुख्यमंत्री से सारी जानकारी साझा करते हुए वास्तविकता सामने रखी जायेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *