Fri. Nov 1st, 2024

कोरोना काल में सादगी से मन रहा है ईद का त्योहार, देखें तस्वीरें

लखनऊ. देशभर में ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग एक दूसरे को ईद की बधाई दे रहे हैं. हालांकि, कोरोना के साये में ईद का त्योहार बड़ी सादगी से मनाया जा रहा है. मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी लोगों से कोविड नियमों का पालन कर ईद का त्योहार मनाने की अपील की है.

मस्जिदों में नहीं दिखी भीड़
कोरोना का असर ईद के त्योहार पर साफ देखा जा रहा है. यूपी की मस्जिदों में ईद की नमाज के दौरान लोग कोविड नियमों का पालन करते दिखे. बता दें कि मस्जिदों में एक साथ पांच लोग ही नमाज पढ़ सकते हैं.

धर्मगुरुओं की अपील
शिया धर्मगुरु मौलाना ने लोगों से अपील की है कि वे इस साल कोरोना के संक्रमण को देखते हुए ईद का पर्व बहुत ही सादगी से मनाएं. वे जरूरतमंद गरीब लोगों का खास ख्याल रखें और उनकी मदद करें ताकि उनको अकेलापन न महसूस हो. उन्होंने यह भी कहा कि जीवन को सुरक्षित रखने के लिए ईद की नमाज घर में ही पढ़ें.

17 मई तक है लॉकडाउन
बता दें कि यूपी में 17 मई की सुबह सात बजे तक लॉकडाउन लगा हुआ है. इससे पहले यूपी में 10 मई को सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *