Wed. Nov 27th, 2024

कानपुर में आठवीं मंजिल की बालकनी से गिरकर महिला डाक्टर की मौत

कानपुर। जनपद के बिठूर थानाक्षेत्र अंतर्गत संदिग्ध हालत में महिला डॉक्टर की अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। घटना में मायके पक्ष ने मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर दामाद पर दहेज की मांग को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्यायाधीश के जनसम्पर्क अधिकारी (पीआरओ) अर्जुन प्रसाद ने जनवरी 2019 को मंजू की शादी मूलरुप से रायबरेली निवासी व जालौन मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सुशील वर्मा से की थी। दोनों के एक डेढ़ साल का बेटा रुदांश है और डॉक्टर दम्पति बिठूर इलाके के सिंहपुर स्थित रुद्रा अपार्टमेंट में टावर नंबर-5 की आठवीं मंजिल पर फ्लैट नंबर-8 ए रहते हैं। पिता ने बताया कि हाल ही में बेटी मंजू ने प्रयागराज के स्वरूप रानी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की थी।
उन्होंने बताया कि बीती देर रात दामाद के छोटे भाई अधिवक्ता सुधीर वर्मा का फोन आया कि बेटी मंजू अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल की बालकनी से गिर गई है। शनिवार को जब वह परिवार के साथ कानपुर पहुचे तो पता चला कि बेटी मंजू की मौत हो चुकी है। डाक्टर बेटी की मौत पर उन्होंने बताया कि दामाद ने 40 लाख रुपये लोन पर फ्लैट लिया था।

आरोप लगाया कि दामाद बैंक से लोन ली गई रकम (किस्तें) भरने के लिए वह बेटी मंजू पर मायके से रुपये लाने का दबाव बनाता था। इस घटना से मृतक की मां रीना कुटार, भाई विष्णुकांत और दोनों बहनें सरिता व गरिमा बेसुध हो गए। मायके पक्ष ने बताया कि दामाद के एक भाई सुनील वर्मा कानपुर देहात जनपद में बीएसए हैं। बिठूर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए आरोपों की जांच शुरु कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *